अनन्या पांडे ने मीरा राजपूत को भिजवाए सिनामन रोल्स, क्या ईशान खट्टर के साथ भाभी को भी पटाने का है इरादा

अनन्या पांडे ने मीरा राजपूत को भिजवाए सिनामन रोल्स, क्या ईशान खट्टर के साथ भाभी को भी पटाने का है इरादा
X
इस समय अनन्या पांडे, ईशान खट्टर के साथ-साथ उनके परिवार के भी काफी क्लोज होने की कोशिश में हैं। दरअसल, अनन्या ने ईशान की भाभी मीरा राजपूत के लिए सिनामन रोल्स भिजवाएं है। इस बात की जानकारी खुद मीरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। मीरा ने इन रोल्स की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अनन्या को थैंक्यू भी कहा।

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan khatter) के अनन्या पांडे (Ananya Panday) संग रिलेशनशिप की चर्चा काफी दिनो से है। दोनो को एक साथ कई बार पार्टियों में, इवेंट्स में स्पॉट किया गया। इसके अलावा दोनो ने साथ में न्यू इयर भी सेलिब्रेट किया था। दोनो को वेकेशन पर साथ में आते जाते स्पॉट किया गया था। लेकिन दोनो ने साथ में कभी फोटो शेयर नहीं की थी। जिसके बाद ईशान ने इस बात को कंफर्म किया था कि दोनो ने साथ में वेकेशन एंजॉय की थी। लेकिन अनन्या ने इस बात पर किसी तरह का कोई कॉमेंट नहीं किया और तो और वह ईशान संग रिलेशनशिप की खबरों पर रिएक्ट भी नहीं करती हैं।


लेकिन ऐसा लगता है इस समय अनन्या, ईशान के साथ-साथ उनके परिवार के भी काफी क्लोज होने की कोशिश में हैं। दरअसल, अनन्या ने ईशान की भाभी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के लिए सिनामन रोल्स भिजवाएं है। इस बात की जानकारी खुद मीरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। मीरा ने इन रोल्स की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अनन्या को थैंक्यू भी कहा। मीरा ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए बताया, 'रात में मीठा खाने का मन हो रहा था और अनन्या ने ये रोल्स भिजवाए।' मीरा की इस स्टोरी को देखकर तो यह ही लगता है कि अनन्या, ईशान के अलावा उनकी भाभी मीरा के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करती है। तभी तो वह उनका खास ख्याल रखती हैं।

वहीं हाल ही में ईशान ने अनन्या को अपना फेवरेट योगा पार्टनर बताते हुए एक्ट्रेस की फोटो शेयर की थी। बता दें कि ईशान और अनन्या पिछले साल 'खाली- पीली' में नजर आए थे इसको मकबूल खान ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो अनन्या पांडे फिल्म 'लाइगर' में दिखायी देंगी। वहीं ईशान खट्टर फिल्म 'फोन भूत' में नजर आएंगे।

Tags

Next Story