'मस्का है मस्का...' समेत अनिल कपूर के ये है 'एकदम झक्कास' डायलॉग्स, बोलने पर जुबान हो जाएगी टेढ़ी

मस्का है मस्का... समेत अनिल कपूर के ये है एकदम झक्कास डायलॉग्स, बोलने पर जुबान हो जाएगी टेढ़ी
X
अनिल कपूर की जब भी एक्टिंग या डायलॉग्स बोलने की कोशिश करते है तो मुंह से एक शब्द जरुर निकलता है... वो है 'झक्कास'... आएये आपको बताते है, उनके टॉप 5 फेमस डायलॉग्स

बॉलीवुड के जवां एक्टर अनिल कपूर आज 64 साल के हो गए है। अनिल कपूर की यंग पर्सनालिटी का हर कोई दिवाना है। 64 साल के होकर भी वो फिटनेस से किसी 20 या 25 साल के युवा लगते है। अनिल कपूर काफी सिंपल इंसान है। फैंस को जितनी पसंद उनकी एक्टिंग अच्छी लगती है, उससे कही ज्यादा उनके डायलॉग्स लोगों को पसंद आते है। अनिल कपूर की जब भी एक्टिंग या डायलॉग्स बोलने की कोशिश करते है तो मुंह से एक शब्द जरुर निकलता है... वो है 'झक्कास'... आएये आपको बताते है, उनके टॉप 5 फेमस डायलॉग्स-

युद्ध (Yudh)- 'मस्का है मस्का.. एकदम झक्कास'

तेजाब (Tezaab)- 'प्यार तो रहेगा, उसके दिल में नफरत की तरह और मेरे दिल में नासूर की तरह'

शूटआउट एट वडाला (Shootout at Wadala)- 'पुलिस की गोली में इनता लोहा है, एक बार ठोक दी ना, तो जिंदगी भर तेरे खून में आयरन की कमी नहीं होगी'

त्रिमूर्ति (Trimurti)- 'आदमी जुबान से कुछ कहता है, दिमाग से कुछ और सोचता है और दिल कुछ और ही चाहता है'

वेलकम बैक (Welcome Back)- 'जब बात एक शरीफ आदमी की इज्जत की आती है ना, तो उससे बड़ा गुंडा कोई नहीं होता'

Tags

Next Story