जब अनुपम खेर से बोलीं लड़की 'मेरी जिप लगा दो ना...' शर्म से पानी-पानी हो गए थे एक्टर, जानिए पूरा किस्सा

जब अनुपम खेर से बोलीं लड़की मेरी जिप लगा दो ना... शर्म से पानी-पानी हो गए थे एक्टर, जानिए पूरा किस्सा
X
क्या आपको ये बात पता है कि एक मॉडर्न लड़की ने उनसे जीप लगाने के लिए जब बोला था, वो शर्म से लाल हो गए थे। उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अनुपम खेर के जुड़ी हर बात को जानने में फैंस काफी एक्साइटिड रहते है। लेकिन क्या आपको ये बात पता है कि एक मॉडर्न लड़की ने उनसे जीप लगाने के लिए जब बोला था, वो शर्म से लाल हो गए थे। उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे।

अनुपम खेर की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उनका जन्म 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई शिमला से ही की और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली आ गए। 1982 में उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की। उनकी पहली फिल्म 'आगमन' थीं। इस फिल्म में उनका बेशक छोटा का रोल था, लेकिन उनकी एक्टिंग की सराहना खूब हुईं।

अनुपम खेर को फिल्म में जो भी रोल दिया गया। उन्होंने उस रोल में जान डाल दी। अनुपम एक विलेन के किरदार में भी निखरकर सामने आए और कॉमेडियन के तौर पर भी खूब एंटरटेन किया। अनुपम खेर के फिल्म में एक्सप्रेशन उस वक्त देखने लायक थे, जब उनसे लड़की ने अपनी ड्रेस की जिप बंद करने के लिए उनसे कहा। ये सुन अनुपम खेर शर्म से पानी-पानी हो गए और उस लड़की की ड्रेस की जिप बंद कर ली। ये एक फिल्म का सीन था। इस फिल्म का नाम 'गुदगुदी' था। आप भी देखिए ये सीन

Tags

Next Story