वक्त ने बना दिया नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर को दुश्मन, सियासी मुद्दों को लेकर पहले भी हो चुकी है जंग

वक्त ने बना दिया नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर को दुश्मन, सियासी मुद्दों को लेकर पहले भी हो चुकी है जंग
X
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के विचार कभी भी एक जैसे नहीं रहे है। पहले भी दोनों के रिश्तों में कई मुद्दों पर राय रखने को लेकर दरार पड़ चुकीं है। आखिर, कौन-कौन से हैं वो मुद्दे... जानिए इस खबर में....

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। कोई सीएए का विरोध कर रहा है तो कोई सीएए के खिलाफ बोल रहा है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इसी मुद्दे को लेकर अनुपम खेर और नसीरूद्दीन शाह की जंग छिड़ी हुई है।

नसीरुद्दीन शाह जहां सीएए की खिलाफ हैं तो वहीं अनुपम खेर इस कानून का समर्थन कर रहे हैं। इस कड़ी में नसीरूद्दीन खान ने एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए अनुपम खेर को लेकर तीखे बोल बोले। उन्होंने कहा था कि 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं... अनुपम खेर जैसे लोग बहुत बोलते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए...

वो एक चापलूस हैं... ये उनके खून में है, और हम उनकी मदद नहीं कर सकते, वहीं बाकी लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको सोच लेना चाहिए कि उनको क्या कहना है... वहीं हमें हमारी जिम्मेदारियों के बारे में भी बताने की जरूरत नहीं है, हम हमारी जिम्मेदारियां जानते हैं..'

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अनुपम खेर का भी जवाब आया। अनुपम खेर ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैगाम! वो मुझसे बड़े है... उम्र में भी और तजुर्बे में भी... मैं हमेशा से उनकी कला की इज्जत करता आया हूं और करता रहूंगा..

पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत जरूरी होता.. ये है मेरा जवाब.. वीडियो में अनुपम खेर कहते नजर आ रहे हैं कि- 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब मैंने आपका इंटरव्यू देखा, जिसमें आपने मुझे मसखरा और चापलूस बताया... इस तारीफ के लिए शुक्रिया, पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता हूं...

हालांकि मैंने आपकी कभी बुराई नहीं की, पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने इतनी बड़ी कामयाबी मिलने के बाद पूरी जिंदगी फ्रस्टेशन में गुजारी.. अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं, तो फिर मुझे यकीन है कि मैं महान संगत में हूं.. इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया।

वीडियो में अनुपम खेर ने आगे कहा- 'कोई भी आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता है क्योंकि हम जानते हैं कि ये आप बात नहीं कर रहे हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं ये उसका नतीजा है... आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं..

मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं.. भगवान आपको खुश रखे.. आपका सुख चिंतक अनुपम... और आप जानते हैं मेरे खून मं क्या है ? मेरे खून में है हिंदुस्तान...' अनुपम खेर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर आमने-सामने- आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर 'ए वेडनेस्डे' फिल्म में नजर आ चुके है। बताया जाता हैं कि दोनों के बीच ना तो फिल्मी पर्दे पर कभी बनी और ना ही पर्दे के बाहर असल जिंदगी में... इससे पहले भी इन दोनों के बीच जमकर बहस हो चुकी है।

बुलंदशहर हिंसा मामला आपको याद होगा। गौ हत्या को लेकर बुलंदशहर में जब हिंदू-मुस्ल‍िम दो समुदायों में झड़प हुई, तो इस मामले को लेकर तमाम लोग अपना गुस्सा जाहिर करने सोशल मीडिया पर कूद पड़े।

इस मामले पर नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि उन्हें डर लगता है ये सोचकर कि जब उनके बच्चे बाहर जाएंगे तो भीड़ द्वारा उनसे हिंदू या मुस्ल‍िम होने का सवाल ना किया जाए.... उनके इस बयान को लेकर कुछ बॉलीवुड सितारों ने आपत्ति जताई।

जिसमें अनुपम खेर भी शामिल थे। अनुपम खेर ने कहा कि देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को, एयरचीफ को गाली दे सकते हैं, जवानों पर पत्थर फेंक सकते हैं... और कितनी आजादी चाहिए? '

कश्मीरी पंडितों को लेकर भी नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर आमने-सामने आए थे। मामला साल 2016 का है, तब कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर राजनीतिक मामला गर्माया था, इस मामले को लेकर बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी राय रखी थी, इस कड़ी में अनुपम खेर भी आगे आए,

क्योंकि वो खुद एक कश्मीरी पंडित हैं, तो उन्होंने कश्मीरी पंडितों के समर्थन में आवाज उठाई थी। इस पर नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम पर तंज कसते हुए कहा था कि 'वो व्यक्त‍ि जो आज तक कश्मीर में नहीं रहा, आज कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ रहा है....

अचानक वो एक विस्थापित इंसान बन गया है।' नसीरुद्दीन को जवाब देते हुए अनुपम ने भी लिखा- 'तब तो लॉजिक ये बनता है कि एनआरआई को भी भारत के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए'...

Tags

Next Story