35 साल की उम्र में अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन, मां से प्रभावित होकर बनाए थे कई रिकॉर्ड्स

35 साल की उम्र में अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन, मां से प्रभावित होकर बनाए थे कई रिकॉर्ड्स
X
मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है। 35 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। मशहूर भजन सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल के निधन होने की खबर सामने आ रही है। 35 साल की उम्र में आदित्य पौडवाल दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका कुछ वक्त तक इलाज चला, लेकिन वो अपनी इस बीमारी से लड़ रही जंग को हार गए और शनिवार सुबह अस्पताल में आखिरी सांस ली।

आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें कि अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण संगीतकार एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे। अनुराधा पौडवाल जब सफलताओं की ऊंचाईयों को छू रही थी, उस वक्त उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। ऐसे में बेटा ही अनुराधा का सराहा था, लेकिन अब बेटे के निधन होने पर अनुराधा एक बार फिर अंदर से टूट गई है। उनकी एक बेटी है जिसका नाम कविता पौडवाल है।

आदित्य पौडवाल ने भी अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह कई भजन गाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो भक्ति संगीत पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। आपको बता दें कि आदित्य पौडवाल का नाम भारत के सबसे कम उम्र के म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल है। वो अपनी मां से ज्यादा प्रभावित थे। अनुराधा पौडवाल को साल 2017 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा उन्हें महाराष्ट्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने भी सम्मानित किया।

Tags

Next Story