बेबी बंप के साथ अनुष्का शर्मा ने किया 'शीर्षासन', देख पति विराट कोहली ने पकड़े पैर

बेबी बंप के साथ अनुष्का शर्मा ने किया शीर्षासन, देख पति विराट कोहली ने पकड़े पैर
X
अनुष्का शर्मा जिस योगा पॉजिशन को कर रही है, वो काफी टफ योगा है। इसे 'शीर्षासन' कहा जाता है। इस फोटो को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चाओं में है। प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का अपनी फिटनेस का ध्यान रखना नहीं छोड़ रही है। प्रेग्नेंसी में वो जिम तो नहीं जा सकती है, लेकिन योगा कर वो अपने आप को फिट जरुर रख सकती है। सोशल मीडिया पर एक फोटो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस फोटो में अनुष्का शर्मा योगा करती दिखाई दे रही है और इसमें उनके पित और इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली मदद करते नजर आ रहे है।

अनुष्का शर्मा जिस योगा पॉजिशन को कर रही है, वो काफी टफ योगा है। इसे 'शीर्षासन' कहा जाता है। इस फोटो को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में लिखा- 'योग जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, मेरे डॉक्टर्स ने मुझे ऐसे आसन करने के लिए कहा है, जिन्हें मैं बिना किसी कठिनाइयों के आसानी से कर सकने में सक्षम हूं। शीर्षासन मैं कई सालों से कर रही हूं। मैनें दीवार के सहारे इस आसन को किया और इसमें मेरी मदद मेरे पति ने की। ये मेरे मेरे योगा टीचर की देखरेख में भी किया गया'

आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही है। हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो को देखकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैकि ये फोटो फिल्म के सेट से है या अस्पताल से। फोटो में नजर आ रहे लोग पीपीई किट में दिखाई दे रहे है। वहीं, अनुष्का ने पिंक ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है। इस फोटो में उनके हेयर स्टाइलिस्ट ने शेयर किया और लिखा- 'ये कुछ ऐसा दिख रहा है जैसे जनरल हॉस्प‍िटल हो।'

Tags

Next Story