सनी देओल के विलेन 'जीजा' हुए कोरोना के शिकार, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट

कोरोना वायरस से लड़ते-लड़ते देश को एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोरोना की चपेट में आ रहे लोगों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स को भी अपना निशाना बना रहा है। इस बीच मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी के भी कोरोना होने की खबर सामने आ रही है। आशीष विद्यार्थी ने सनी देओल की फिल्म 'जद्दी' में उनके जीजा का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की थी।
आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इस वीडियो में आशीष कहते हुए नजर आ रहे है- 'नमस्कार बंधु, कल थोड़ी-सी हरारत महसूस हुई... कोरोना का टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया... अब मैं दिल्ली के साकेत के मैक्स अस्पताल में एडमिट होने जा रहा हूं... वैसे तो सब ठीक है पर जो भी व्यक्ति पिछले दिनों मेरे संपर्क में आया हो चाहे वो वाराणसी में या दिल्ली में या फिर मुंबई में, वो अपना कोविड-19 का टेस्ट करवा लें... मैं ठीक हूं, असली दुनिया में स्वागत है... ख्याल रखें'
इस वीडियो में आशीष आगे कहते है- 'इससे पहले मैं 90 के दशक में दिल्ली के अस्पताल में आथ्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए एडमिट हुआ था.. मुझे नहीं पता कि ये संक्रमण मुझे कहां से हुआ... मैं वाराणसी में शूटिंग कर रहा था, मुंबई में, दिल्ली में, मैं सतर्क रहता था पर फिर भी हुआ. इसलिए आप भी सावधान रहें।' बात करें अगर आशीष विद्यार्थी के फिल्मी करियर की तो उन्होंने विलेन के किरदार से ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई है। आशीष ने कई शानदार हिंदी फिल्मों में काम किया। जिसमें नाजायज, जीत, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, यमराज, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, रिफ्यूजी, कहो ना प्यार है, हम किसी से कम नहीं, एलओसी करगिल, बॉर्डर हिंदुस्तान का, जाल द ट्रैप, तलाश जैसी फिल्मों शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS