दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में PM मोदी के साथ-साथ एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल, दीपिका पादुकोण ने की तारीफ

टाइम मैग्जीन ने साल 2020 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया गया है। वहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में पांच भारतीय लोग अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। पीएम मोदी, आयुष्मान खुराना के अलावा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता और शाहीन बाग आंदोलन से चर्चा में आई बिल्किस दादी शामिल है।
लिस्ट में नाम आने से आयुष्मान खुराना काफी खुश दिखे। आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और लिखा- 'टाइम मैगजीन द्वारा जारी विश्व के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल होकर गर्व महसूस हो रहा है।' वहीं आयुष्मान खुराना की इस अचीवमेंट पर दीपिका पादुकोण ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा। पोस्ट में दीपिका ने लिखा- 'मुझे आयुष्मान खुराना फिल्म 'विक्की डोनर' के वक्त से याद है। वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रहे है लेकिन आज उनके बारे में हम इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने आइकॉनिक किरदारों से असर छोड़ा है।'
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'मेल लीड रोल अक्सर एक ही मर्दांनगी के स्टीरियोटाइप में बंधे होते है, लेकिन आयुष्मान ने स्टीरियोटाइप को चुनौती देने वाले किरदार को करके अपनी अलग पहचान बनाई है। भारत की 1.3 बिलियन की आबादी में बहुत कम लोग अपने सपनों को सच होते देख पाते है और आयुष्मान खुराना उनमें से एक है। आप सोच रहे होंगे कैसे? टेलेंट और कड़ी मेहनत के बदौलत। ये तो कहने की जरूरत ही नहीं लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है धैर्य, दृढ़ता और निडरता, आयुष्मान खुराना का टाइम 100 लिस्ट में शामिल होना, बॉलीवुड के लिए भी खास कीर्तिमान है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS