ड्रीम गर्ल के बाद 'गे' बनकर जाह्नवी कपूर को टक्कर देंगे आयुष्मान खुराना, इस मेल एक्टर से बनाएंगे रिश्ता !

ड्रीम गर्ल के बाद गे बनकर जाह्नवी कपूर को टक्कर देंगे आयुष्मान खुराना, इस मेल एक्टर से बनाएंगे रिश्ता !
X
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से आगे निकलने के लिए आयुष्मान खुराना 'गे' बनने को भी तैयार हो गए। उन्हें एक एक्टर से प्यार हुआ। इस बात सबूत ये वीडियो है, क्या आपने ये वीडियो देखी है... ?

'आर्टिकल 15' (Article 15) और 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) जैसी बैक टू बैक सुपरहिट मूवी देने के बाद अब आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक और नए कॉन्सेप्ट और हिट मूवी देने की तैयारी कर रहे है। अभी ड्रीम गर्ल को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा भी नहीं हुआ कि आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए है। दरअसल, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie) मूवी लेकर आने वाले है., वो अभी इस फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गए है।

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie) का फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एनिमेटेड वीडियो है। इस वीडियो में सभी कास्टिंग टीम कार्टून के रुप में दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत त्रिपाठी आंगन स्टेडियम से होती है, जहां काली गोभी को लेकर 'फुटबॉल' जैसा गेम खेला जाता है। वीडियो में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का दिल आयुष्मान खुर्राना पर आ जाता है। फिल्म में 'गे' बने इन दोनों की लव स्टोरी देखने को मिलेगी।

'गे' बनकर जाह्नवी कपूर को टक्कर देंगे आयुष्मान खुराना, लड़कों से बनाएंगे रिश्ता !वीडियो में परिवार के सभी लोग एक साथ काली गोभी को लेकर गेम खेल रहे है, लेकिन अमन बने जितेंद्र का ध्यान अपने प्यार कार्तिक यानी आयुष्मान पर रहता है। जिसको लेकर फिल्म का नाम ही 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पड़ा है। इस फिल्म के डायरेक्टर हितेश केवल्या है। वीडियो में सभी कास्टिंग टीम को दिखाया गया। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) कुसुम का किरदार निभाएंगी। गजराज राव (Gajraj Rao) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) इस फिल्म में आपको नजर आएंगे। फिल्म 13 मार्च 2020 यानी अगले साल रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena- The Kargil Girl) से होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story