आयुष्मान खुराना के 'अनेक' किरदार, कभी 'डॉक्टर जी' तो कभी 'ड्रीम गर्ल 2' वाला अवतार

आयुष्मान खुराना के अनेक किरदार, कभी डॉक्टर जी तो कभी ड्रीम गर्ल 2 वाला अवतार
X
Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड की मेल 'ड्रीम गर्ल' यानी आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है।

बॉलीवुड की मेल 'ड्रीम गर्ल' यानी आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है- 'अनेक'.... ये फिल्म अनुभव सिन्हा की मिले है यानी इस प्रोजेक्ट के जरिए अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है। इससे पहले अनुभव-आयुष्मान की फिल्म 'आर्टिकल-15' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था।

फिल्म में आयुष्मान का लुक सामने आया है। आयुष्मान छोटे बालों में नजर आ रहे है, वहीं भौहें पर लगा कट उनके किरदार को अलग ही डिफाइन कर रहा है। इस फोटो को शेयर करके हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा- 'अनुभव सिन्हा सर के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.... 'अनेक' फिल्म से ये रहा मेरा जोशुआ का लुक...' फैन फिल्म का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है।

'अनेक' मूवी के अलावा आयुष्मान खुराना फिल्म 'डॉक्टर जी' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वो डॉक्टर उदय का किरदार निभा रहे है। फिल्म में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की भी शूटिंग आयुष्मान ने पूरी कर ली है। इसके अलावा 'ड्रीम गर्ल 2' के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। फिल्म में जहां पर पार्ट वन की कहानी खत्‍म हुई थी, वहां से कहानी आगे बढ़ेगी। बैकड्रॉप भी मथुरा, वृंदावन रहेगा। सिर्फ हीरो का प्रोफेशन अलग रहेगा।

Tags

Next Story