Baaghi 3 Trailer: एक लेवल अप हैं 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ का एक्शन, दमदार डायलॉग से भरा है ट्रेलर

Baaghi 3 Trailer : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में एक्शन जमकर देखने को मिल रहा है। यूं तो टाइगर के एक्शन जबरदस्त होते है, लेकिन ट्रेलर में टाइगर के एक्शन एक लेवल आगे है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ 'रॉनी' के किरदार में है। ट्रेलर की शुरूआत टाइगर श्रॉफ के दमदार डायलॉग से होती है- 'लोग रिश्तों में हदें पार करते है, मेरा एक ऐसा रिश्ता था, जिसके लिए मैनें सरहदें पार कर दी...' फिल्म की कहानी सीरिया के आतंकवाद की जाल में फंसे रितेश देशमुख को बचाने के बेस्ड है'
फिल्म में रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का एक भाई है, जिसका नाम विक्रम है। विक्रम का किरदार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने निभाया है। रॉनी अपने भाई विक्रम से काफी प्यार करता है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का एक और डायलॉग है- 'मुझ पर आती है तो मैं छोड़ देता हूं, भाई पर आती है तो मैं फोड़ देता हूं'... रितेश देशमुख फिल्म में एक पुलिस वाले के किरदार में है, जिसके चलते उसे सीरिया जाना पड़ता है। सीरिया में जाकर वो आतंकी संगठन के बीच फंस जाता है। जब रितेश देशमुख, टाइगर श्रॉफ से वीडियो कॉल पर बात करता है, तो इस दौरान उसके घर में कुछ आतंकी आते है और उसे मारना शुरू कर देते है। अपने भाई को आंतकियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए टाइगर श्रॉफ सीरिया जाता है।
फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और अंकिता लोखंडे भी है। फिल्म में श्रद्धा कपूर 'सिया' के किरदार में है, जो रॉनी की गर्लफ्रेंड है। वहीं, अंकिता लोखंडे 'रूचि' के किरदार में है, जो विक्रम यानी रितेश देशमुख की गर्लफ्रेंड है। ट्रेलर में श्रद्धा का सिंपल लुक दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है, ये फिल्म पर्दे पर 6 मार्च को रिलीज होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म 'बागी' सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 'बागी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर थे, तो वहीं 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी नजर आए थे और अब तीसरी सीरीज 'बागी 3' में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर धमाल मचाने आ रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS