'बचपन का प्यार' सॉन्ग को सहदेव दिर्दो ने बनाया पॉपुलर, क्या आप जानते हैं कौन हैं इसके ओरिजनल लेखक और गायक

बचपन का प्यार सॉन्ग को सहदेव दिर्दो ने बनाया पॉपुलर, क्या आप जानते हैं कौन हैं इसके ओरिजनल लेखक और गायक
X
'बचपन का प्यार' को सहदेव ने साल 2019 में अपने एक टीचर को गा कर के सुनाया था। इसे टीचर ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था, जो कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। पर क्या आप इसके ओरिजनल गाने के बारें मे कोई जानकारी रखते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं 'बचपन का प्यार' सॉन्ग के असली सिंगर के बारें में....

इन दिनों जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेकर फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते ही कोई न कोई वीडियो या रील आपको 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka pyaar) गाने पर दिखायी दे ही जाएगी। एक छोटे से बच्चे द्वारा गाया हुआ ये गाना पिछले दिनो से खूब पॉपुलर हुआ है। इसकी लोकप्रियता आम जनता तक ही नहीं बल्कि नेता और अभिनेताओं तक पहुंची हुई है। इस गाने से सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से लेकर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बादशाह समेत कई एक्ट्रेस और एक्टर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। यहां देखिए सहदेव दिर्दो का मासूमियत भरा गाने का वीडियो...

दरअसल इस गाने को सहदेव ने साल 2019 में अपने एक टीचर को गा कर के सुनाया था। इसे टीचर ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था, जो कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। पर क्या आप इसके ओरिजनल गाने के बारें मे कोई जानकारी रखते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं 'बचपन का प्यार' सॉन्ग के असली सिंगर जैसी कई सारी जानकारी के बारें में। इस गाने को अपनी आवाज गुजरात के एक आदिवासी लोक गायक कमलेश बरोट (Kamlesh Barot) ने दी है। इसे साल 2018 में बनाया गया था, जिसे म्यूजिक मयूर नदिया ने दिया था। वहीं इसे लिखा पीपी बरिया ने है। बचपन का प्यार ओरिजनल सॉन्ग काफी वायरल है, जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। यहां देखिए ओरिजनल 'बचपन का प्यार' गाना...

कमलेश ने इस गाने के बारें में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इसे साल 2018 में बनाया था। जिसके बाद अहमदाबाद की मेशवा फिल्म्स (Meshwa Films) नाम की एक कंपनी ने कमलेश से इसके राइट्स खरीद लिए थे। जिसके बाद साल 2019 में मेशवा फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था। इसके अलावा मीडिया से कमलेश ने अपने बारें मे भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे अब तक 6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं, जिनमें से कई गानों के लिरिक्स और उनका म्यूजिक उन्होंने खुद दिया है। इसी के साथ बातचीत में कमलेश ने सहदेव दिर्दो की भी प्रशंसा की है।

Tags

Next Story