'कटप्पा' के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद था ये एक्टर, जेल में होने के कारण ठुकराया था ऑफर

कटप्पा के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद था ये एक्टर, जेल में होने के कारण ठुकराया था ऑफर
X
फिल्म 'बाहुबली' में आपको 'कटप्पा' का किरदार तो याद होगा। इस किरदार को एक्टर सत्यराज ने निभाया था। लेकिन क्या आप जानते है कि इस रोल के डायरेक्टर की पहली पसंद सत्यराज नहीं बल्कि ये एक्टर थे।

फिल्म 'बाहुबली' जब रिलीज हुई, तो लोगों के दिलों में एक सवाल था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?, इस सवाल को लेकर कई मेम्स भी बनाए गए, कई जोक्स और हंसी ठिठोली भी की गई। कुल मिलाकर लोगों को 'कटप्पा' के किरदार से प्यार हो गया था। फिल्म में बाहुबली के अलावा एक 'कटप्पा' का ऐसा किरदार था, जिसे लोगों ने जमकर प्यार दिया। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि कटप्पा का किरदार कई एक्टर्स को ऑफर हुआ था। किसी ने इस किरदार को निभाने के लिए मना कर दिया, तो कोई इस किरदार के लिए फिट साबित नहीं हुआ।

फिल्म में 'कटप्पा' के किरदार में एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) नजर आए। लेकिन सत्यराज से पहले ये रोल संजय दत्त को ऑफर किया गया था, लेकिन उस वक्त संजय दत्त जेल में अपनी सजा काट रहे थे। जिसके चलते संजय दत्त ने ये बेहतरीन रोल निभाने से मना कर दिया और रोल को ठुकरा दिया। ऐसे में आप जरा सोचिए, अगर संजय दत्त कटप्पा का किरदार निभाते तो कैसा लगता ?... एक्टर वहीं जो अपने किरदार में खो जाए। सत्यराज की तरह संजय दत्त भी 'कटप्पा' के नाम से जाने जाते।


संजय दत्त (Sanjay Dutt) कई बार नेगेटिव रोल निभाए है। फिल्म 'अग्निपथ' में उन्होंने 'कांचा चीना' का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा अहम किरदार भी थी। वहीं कैटरीना कैफ ने सिर्फ स्पेशल सॉन्ग 'चिकनी चमेली' किया था। हाल ही सजंय दत्त ने 'पानीपत' मूवी में अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका खलनायक का किरदार लोगों को काफी पसंद आया।

Tags

Next Story