Bala Box Office Collection Day 14: आयुष्मान की 'बाला' बनेगी 100 करोड़ी, अब तक कमाए इतने करोड़

Bala Box Office Collection Day 14: आयुष्मान की बाला बनेगी 100 करोड़ी, अब तक कमाए इतने करोड़
X
  • Bala Box Office Collection Day 14: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' रोजाना करोड़ों की कमाई कर रही है।
  • फिल्म बाला जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन उससे पहले अब तक की कमाई के बारे में जानिए।
  • यह फिल्म गंजेपन को लेकर बनाई गई है, इस फिल्म में आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी है।

Bala Box Office Collection Day 14: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala Movie) दर्शकों को काफी लुभा रहा है। फिल्म ने 14वें दिन जबरदस्त कमाई की और 2.06 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कमाई 99.06 करोड़ हो गई है। फिल्म कहानी एक गंजे शख्स की है, जिसका नाम है मुकुंद शुक्ला उर्फ 'बाला'... स्कूल लाइफ में बाला के बेहद घने बाल थे। लेकिन वक्त के साथ जल्द ही बाला के बाल झड़ जाते है। अपने सिर पर फिर से बाल उगाने के लिए आयुष्मान फिल्म में 200 से ज्यादा नुस्खे को अपना चुके है, लेकिन बाल फिर भी नहीं आए।

View this post on Instagram

Bala....the movie...the movie talks and differentiates beauty and the beast, very clearly and boldly. Yes beauty does lie in the yes of the beholder, but those eyes are indeed affected by the society norms. There are various stigmas attached to your looks. My growing years did see that with my height. As I entered my teenage stage, I grew tall, taller than my friends. Now, to be a part of my friend circle, I started slouching and forming a hunch on my back. Not realizing how I looked in the full length mirror, until my mom shook me and actually showed me the mirror.. my aunts would taunt me about my height, saying that I wont find a groom. But there was something somewhere, which made me stand straight and stand tall, and be proud of what I had and not be ashamed of it.. This movie says the same thing "when you accept yourself, the world accepts you..." #desibychoice #bala #balamovie #bollywood #movies #indianmovies #hindimovies #tallgirl #height #social

A post shared by Kamal (@desibychoice) on

वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लतिका त्रिवेदी के किरदार में है, जो आयुष्मान को तंग करती रहती है। भूमि फिल्म में आयुष्मान को पसंद करती है, लेकिन रंग सांवला होने के चलते आयुष्मान खुराना भूमि को इग्नोर करता है। पढ़ाई के बाद आयुष्मान खुराना 'फेयरनेस क्रीम' की कंपनी में काम करता है और लतिका यानी भूमि वकील बन जाती है।

सिर पर बाल न होने के कारण आयुष्मान खुराना का कंपनी में कॉन्फिडेंस गिरने लगता है। फिर काम आता है एक ट्रिक.. जो फिल्म में आयुष्मान के पापा उसे देते है। आपको बता दें कि फिल्म में बाला के पापा का किरदार सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) ने निभाया है।

बेटे के गंजेपन की समस्या को देखते हुए आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के पापा 'विग' लाकर देते हैं। ये ट्रिक अजमाने के बाद आयुष्मान खुराना की जिंदगी फिर से स्कूल लाइफ जैसी हो जाती है, लड़कियां आयुष्मान से दोस्ती करना चाहती है। इस दौरान आयुष्मान खुराना की मुलाकात यामी गौतम से होती है। फिल्म में यामी गौतम 'परी' के किरदार में है। काम के सिलसिले में हुई मुलाकात प्यार में बदल जाती है और जल्द ही बात शादी तक पहुंच जाती है।

लेकिन इस दौरान यामी गौतम को आयुष्मान खुराना के गंजेपन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता। यहां से फिल्म और भी दिलचस्प हो जाती है.. जब शादी के बाद यामी गौतम (Yami Gautam) को बाला के गंजेपन का पता चलता है और वो उसे छोड़कर चली जाती है। परी यानी यामी गौतम के जाने के बाद आयुष्मान को लतिका उर्फ भूमि पेडनेकर के फीलिंग्स के बारे में सोचता है और बिना समय गवाएं अपनी दिल की बात भूमि को कह देता है। भूमि और आयुष्मान फिर एक साथ हो जाते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story