Bala Box Office Collection Day 3: फिल्म 'बाला' के टिकट्स धड़ाधड़ हो रहे बुक, तीसरे दिन हुई सबसे ज्यादा कमाई

Bala Box Office Collection Day 3 In Hindi: फिल्म 'बाला' (Bala Movie) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महज दो दिनों की कमाई से फिल्म का बजट निकाल दिया है। फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की। फिल्म ने रविवार को 20 करोड़ का कलेक्शन किया। 8 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 10.15 करोड़ का कलेक्शन किया.. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को 15.70 करोड़ का बिजनेस किया जबकि तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई हुई। तीसरे दिन 20 करोड़ का बिजनेस हुआ। फिल्म को तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया। फिल्म को लोगों का खासा प्यार मिल रहा है। फिल्म के पॉजीटिव रिव्यूज भी सामने आ रहे है।
फिल्म एक गंजे शख्स की कहानी है, जिसका नाम है मुकुंद शुक्ला उर्फ 'बाला'... स्कूल लाइफ में बाला के बेहद घने बाल थे। लेकिन वक्त के साथ जल्द ही बाला के बाल झड़ जाते है।
अपने सिर पर फिर से बाल उगाने के लिए आयुष्मान फिल्म में 200 से ज्यादा नुस्खे को अपना चुके है, लेकिन बाल फिर भी नहीं आए।
वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लतिका त्रिवेदी के किरदार में है, जो आयुष्मान को तंग करती रहती है।
भूमि फिल्म में आयुष्मान को पसंद करती है, लेकिन रंग सांवला होने के चलते आयुष्मान खुराना भूमि को इग्नोर करता है।
पढ़ाई के बाद आयुष्मान खुराना 'फेयरनेस क्रीम' की कंपनी में काम करता है और लतिका यानी भूमि वकील बन जाती है।
सिर पर बाल न होने के कारण आयुष्मान खुराना का कंपनी में कॉन्फिडेंस गिरने लगता है। फिर काम आता है एक ट्रिक.. जो फिल्म में आयुष्मान के पापा उसे देते है।
आपको बता दें कि फिल्म में बाला के पापा का किरदार सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) ने निभाया है। बेटे के गंजेपन की समस्या को देखते हुए आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के पापा 'विग' लाकर देते हैं।
ये ट्रिक अजमाने के बाद आयुष्मान खुराना की जिंदगी फिर से स्कूल लाइफ जैसी हो जाती है, लड़कियां आयुष्मान से दोस्ती करना चाहती है। इस दौरान आयुष्मान खुराना की मुलाकात यामी गौतम से होती है।
फिल्म में यामी गौतम 'परी' के किरदार में है। काम के सिलसिले में हुई मुलाकात प्यार में बदल जाती है और जल्द ही बात शादी तक पहुंच जाती है। लेकिन इस दौरान यामी गौतम को आयुष्मान खुराना के गंजेपन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता।
यहां से फिल्म और भी दिलचस्प हो जाती है.. जब शादी के बाद यामी गौतम (Yami Gautam) को बाला के गंजेपन का पता चलता है और वो उसे छोड़कर चली जाती है।
परी यानी यामी गौतम के जाने के बाद आयुष्मान को लतिका उर्फ भूमि पेडनेकर के फीलिंग्स के बारे में सोचता है और बिना समय गवाएं अपनी दिल की बात भूमि को कह देता है। भूमि और आयुष्मान फिर एक साथ हो जाते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS