Bala Box Office Collection Day 41: हर दिन करोड़ों में हो रही 'बाला' की कमाई, 41वें दिन भी कर दिखाया कमाल

Bala Box Office Collection Day 41: हर दिन करोड़ों में हो रही बाला की कमाई, 41वें दिन भी कर दिखाया कमाल
X
Bala Box Office Collection Day 41: दर्शकों के सिर से आयुष्मान खुराना की 'बाला' का खुमार उतरता हुआ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है। फिल्म हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। 41वें दिन भी 'बाला' ने करोड़ों का बिजनेस किया...

Bala Box Office Collection Day 41: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala Movie) का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने 41वें दिन 1.05 करोड़ की शानदार कमाई की। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई अब तक 126.90 हो गई है। आपको बता दें कि फिल्म ने 2019 में 100 करोड़ में जाने वाली लिस्ट में अपनी 15वें नंबर पर जगह बना ली है। वहीं आयुष्मान की इस साल ये दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।


8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले हफ़्ते में 72.24 करोड़ जमा किये थे जबकि दूसरे हफ्ते 26.56 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं तीसरे हफ्ते 11.08 करोड़ का कलेक्शन कमाई की है, वहीं चौथे हफ्ते 9.49 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसके अलावा, पांचवें हफ्ते 8.45 करोड़ की कमाई की।

फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के 5 हफ्ते में 123.05 करोड़ की कमाई की। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था जो झड़ते बालों की समस्या से जूझ रहा है और समाज में उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


फिल्म ने पहले ही दिन 10.15 करोड़ की कमाई की थी और ओपनिंग वीकेंड में 43.95 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था। आयुष्मान के करियर की ये लगातार सातवीं हिट फिल्म है। यूं तो आयुष्मान की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' बड़ी सुपरहिट फिल्म रही थी, लेकिन एक के बाद सुपरहिट फिल्मों की बात करे तो ये सिलसिला साल 2017 से चलता आ रहा है। साल 2017 में रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' ने लोगों का दिल चुराया।


फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने 34 करोड़, 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म ने 41.90 करोड़, 'बधाई हो' फिल्म ने 136.80 करोड़, फिल्म 'अंधाधुन' ने 72.50 करोड़, 'आर्टिकल 15' फिल्म ने 63.05 करोड़, 'ड्रीम गर्ल' फिल्म ने 139.70 करोड़ की कमाई की और अब इस रास्ते 'बाला' फिल्म भी निकल पड़ी है।

आपको बता दें कि फिल्म 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आ रही है। फिल्म एक ऐसे शख्स की है, जिसके कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं। बाल कम होने की वजह से उसे कई तरह की दिक्कतों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म को काफी मजेदार तरीके से दिखाया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story