Bala Movie Review : उजड़ाचमन को गुलजार नहीं कर पायेगी बाला, जानिए इसके पीछे का झोल-झाला

आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बाला' आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी पॉजीटिव रिव्यूज आ रहे है। फिल्म एक गंजे शख्स की कहानी है, जिसका नाम है मुकुंद शुक्ला उर्फ 'बाला'... स्कूल लाइफ में बाला के बेहद घने बाल थे। लेकिन वक्त के साथ जल्द ही बाला के बाल झड़ जाते है। जवानी में बाल नहीं होने से आयुष्मान खुराना की शादी में भी कई रुकावटें आती है और आखिर में शादी की बात टूट ही जाती है। बाल न होने के चलते आयुष्मान के दोस्त उनका मजाक बनाते है। अपने सिर पर फिर से बाल उगाने के लिए आयुष्मान फिल्म में 200 से ज्यादा नुस्खे को अपना चुके है, लेकिन बाल फिर भी नहीं आए।
#Bala is masterpiece and its by far the best movie of this year
— Alankar singh (@alankar6427) November 8, 2019
Amarkaushik ke direction mey mujhe #Rajuhirani jaisi jhalak dikhti hai
Aur #Ayushmankhurana mey mujhe future #Akshaykumar Nazar Aata hai
Mark my words #bala will do 175-200 cr business
Rating- 5/5#balareview
वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर लतिका त्रिवेदी के किरदार में है, जो आयुष्मान को तंग करती रहती है। भूमि फिल्म में आयुष्मान को पसंद करती है, लेकिन रंग सांवला होने के चलते आयुष्मान खुराना भूमि को इग्नोर करता है। पढ़ाई के बाद आयुष्मान खुराना 'फेयरनेस क्रीम' की कंपनी में काम करता है और लतिका यानी भूमि वकील बन जाती है। सिर पर बाल न होने के कारण आयुष्मान खुराना का कंपनी में कॉन्फिडेंस गिरने लगता है। फिर काम आता है एक ट्रिक.. जो फिल्म में आयुष्मान के पापा उसे देते है। आपको बता दें कि फिल्म में बाला के पापा का किरदार सौरभ शुक्ला ने निभाया है।
#BalaReview
— Shruti Mishra (@shruti_mishra69) November 8, 2019
One Word: RIB-TICKLING COMEDY!
Rating: ⭐⭐⭐⭐#Bala has completely different story line which is enjoyable!@ayushmannk at his best😍
This actor never fails to impress me! The casting of this movie is excellent.
Prediction: Must cross at least 80 crores! pic.twitter.com/RCECw3oemN
बेटे कें गंजेपन की समस्या को देखते हुए आयुष्मान के पापा 'विग' लाकर देते हैं। ये ट्रिक अजमाने के बाद आयुष्मान खुराना की जिंदगी फिर से स्कूल लाइफ जैसी हो जाती है, लड़कियां आयुष्मान से दोस्ती करना चाहती है। इस दौरान आयुष्मान खुराना की मुलाकात यामी गौतम से होती है। फिल्म में यामी गौतम 'परी' के किरदार में है। काम के सिलसिले में हुई मुलाकात प्यार में बदल जाती है और जल्द ही बात शादी तक पहुंच जाती है। लेकिन इस दौरान यामी गौतम को आयुष्मान खुराना के गंजेपन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता।
#Bala is definitely one of the finest movies in @ayushmannk 's list. It surely leaves an impact about lot of things we ignore in day to day life. Getting life lessons with a smiling cheek has always been the best way to learn. Loved the movie. A must watch 👍 #balareview
— ReviewWala 🕶️ (@sambitrocks) November 8, 2019
यहां से फिल्म और भी दिलचस्प हो जाती है.. जब शादी के बाद यामी गौतम को बाला के गंजेपन का पता चलता है और वो उसे छोड़कर चली जाती है। परी यानी यामी गौतम के जाने के बाद आयुष्मान को लतिका उर्फ भूमि पेडनेकर के फीलिंग्स के बारे में सोचता है और बिना समय गवाएं अपनी दिल की बात भूमि को कह देता है। भूमि और आयुष्मान फिर एक साथ हो जाते है। फिल्म काफी शानदार है। सभी कलाकारों की एक्टिंग बेहद जबरदस्त है। फिल्म में डायलॉग्स भी काफी मजेदार है- जैसे 'हेयर लॉस नहीं, आईडेंटिटी भी लॉस हो रहा है हमारा..', 'हम तो एकता कपूर का सीरियल हैं, जो बस चलता ही रहेगा...'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS