Bala Song Out: हाउसफुल 4 का बाला सॉन्ग रिलीज, रावण को बताया शैतान का साला

Bala Song Out: हाउसफुल 4 का बाला सॉन्ग रिलीज, रावण को बताया शैतान का साला
X
फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। इस साल का नंबर वन कॉमेडी सॉन्ग रिलीज हो चुका है। दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) का 'बाला' (Bala Song) सॉन्ग जारी हो चुका है। गाने के लिरिक्स और डांस वाकई आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देगें।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) को लेकर चर्चा में छाए हुए है। उनकी फिल्म का 'बाला' (Bala Shaitan Ka Saala) सॉन्ग रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीटर पर गाने का टीजर भी शेयर किया था। जिसमें वो कई बीच डांस (Akshay Kumar Dance) कर रहे है। यही नहीं.. अक्षय कुमार ने इस गाने का पोस्टर (Housefull 4 Poster) भी शेयर किया। पोस्टर में ' बाला... शैतान का साला, रावण ने है पाला' लिखा टैगलाइन लिखा हुआ नजर आ रहा है।


फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम 'बाला' (Bala Song) है, वो बाला का किरदार निभा रहे है। अक्षय कुमार का गंजा स्टाइल (Akshay Kumar Hairstyle) लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को कॉमेडी (Comedy Movie) आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगी। इसके अलावा फिल्म में आपको कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), कृति सेनन (Kriti Sanon) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) का ग्लेमर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही ये एक्ट्रेस एक्शन (Action Movie) करती हुई भी दिखाई देगी।

फिल्म की बात करें तो ये फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी है। फिल्‍म 16वीं सदी के झलक दिखाएगी। 16वीं सदी से लेकर 2019 तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म में राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) एक खूंखार पहवान के रोल में नजर आएंगे। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बाबा के किरदार में है। साथ ही चंकी पांडे (Chunky Pandey), जॉनी लीवर (Johnny Lever) और रणजीत (Ranjit) भी हंसाते हुए नजर आएंगे।


फिल्‍म का डायरेक्शन फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने किया है। वहीं प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने किया। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन(Kriti Sanon), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 25 अक्टूबर को यानी दीवाली के मौके पर (Housefull 4 Releasing Date) रिलीज होगी। अगर बात अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) की फिल्म की करें तो ये साल उनके लिए काफी अच्छा रहा है। उनकी फिल्म 'केसरी' (Kesari) और 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) के अलावा उनकी फिल्म करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ 'गुड न्यूज' (Good News) भी इसी साल रिलीज होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story