'लोग क्या कहेंगे' इस सोच में पड़कर 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने किया बड़ा ऐलान, सुन लोग हैरान

'बालिका वधू' की आनंदी को तो आप जानते ही होंगे, वो क्यूट सी बच्ची अब बड़ी होकर बोल्ड हो गई है। जी हां, आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर अपने बोल्ड फोटोज इंटरनेट पर शेयर करती रहती है। लेटेस्ट पोस्ट में अविका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग फोटोज शेयर कर अपनी लव लाइफ का खुलासा किया। अविका रोडीज के कंटेस्टेंट रहे मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही है। अविका ने मिलिंद के बारे में बताते हुए कैप्शन में लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।
फोटो में अविका और मिलिंद समंदर किनारे एक-दूसरे का हाथ पकड़े खड़े है और रोमांटिक पोज दे रहे है। इस पोस्ट में अविका ने लिखा- 'मेरी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया है। मुझे मेरी जिंदगी का प्यार मिल गया है। ये शख्स मेरा है और मैं इसकी हूं। हम सभी एक ऐसा पार्टनर चाहते हैं जो हमें समझे, विश्वास करे, इंस्पायर करे, केयर करे। लेकिन हम में से ज्यादातर लोगों को लगता है कि ऐसा पार्टनर मिलना मुश्किल है, इसलिए ये मुझे सपने जैसा लगता है। लेकिन ये सच है। मैं आप सभी के लिए दुआ करूंगी, मैं चाहती हूं आप भी वैसा ही फील करें जैसा मैं आज कर रही हूं।
View this post on InstagramA post shared by Avika Gor (@avikagor) on
अविका ने आगे लिखा- 'मुझे बेहिसाब प्यार मिल रहा है। मैनें लाइफ के सबसे शानदार चैप्टर के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है। नहीं नहीं, मैं शादी नहीं कर रही हूं। लेकिन लोग क्या कहेंगे वाले विचार तो अब आ चुके है, इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती थी। मैं प्यार को एहसास कर काफी खुश हूं। आज मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि ये इडियट से प्यार करती हूं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहे है। करणवीर बोहरा ने कमेंट में लिखा- 'ओम नम: शिवाय'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS