New Year 2021: इस साल हो जाइये तैयार, आपके फेवरेट सितारें ला रहे बॉलीवुड फिल्मों की भरमार

New Year 2021: इस साल हो जाइये तैयार, आपके फेवरेट सितारें ला रहे बॉलीवुड फिल्मों की भरमार
X
पिछला साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी मायूसी से भरा रहा। लेकिन ये साल अब काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली है।

आज नया साल... नया दिन और नई शुरुआत है। इस साल को धमाकेदार बनाने के लिए बॉलीवुड काफी मेहनत कर रहा है। पिछला साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी मायूसी से भरा रहा। लेकिन ये साल अब काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली है।

1 जनवरी- 'मिस्टर लेले'

8 जनवरी- 'एक विलेन 2', 'आरआरआर'

14 जनवरी- 'हाथी मेरे साथी'

22 जनवरी- 'बच्चन पांडे'

26 जनवरी- 'सूर्यावंशी'

5 फरवरी- 'शाबाश मिट्ठू'

14 फरवरी- 'अतरंगी रे'

2 अप्रैल- 'बेल बॉटम'

12 मई- 'सत्यमेव जयते 2'

16 जुलाई- 'हीरोपंती 2'

15 अक्टूबर- 'मैदान'

1 अक्टूबर- 'गोलमाल 5' (रिलिजिंग डेट की पुष्टि नहीं)

5 नवंबर- 'रक्षा बंधन'

25 दिसंबर- 'लाल सिंह चड्ढा' (रिलिजिंग डेट की पुष्टि नहीं)

Tags

Next Story