Mirzapur 2 के ये टॉप 5 सीन्स छू लेंगे आपका दिल, कभी होंगे इमोशनल तो कभी फूटेंगे हंसी के गुब्बारे

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' लोगों को काफी पसंद आ रही है। वेब सीरीज को लेकर काफी विवाद हुए, लेकिन वेब सीरीज को लेकर लोगों के बीच उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ। सीरीज में काफी जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल है, जो लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है। वेब सीरीज में कई ऐसे सीन्स है, जो आपके दिलों को छू जाएंगे। आपको भी बताते है कि आखिर कौन से सीन है, जो लोगों को काफी पसंद कर रहे है।
वेब सीरीज की शुरुआत में डिम्पी और गोलू के बीच बातचीत होती है। इस दौरान डिम्पी गोलू से कहती है कि 'हममें से कोई रोया नहीं अब तक'.... ये सीन लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है।
वेब सीरीज में एक सीन आता है, जब गोलू से मर्डर हो जाता है। ये सीन इतना एपिक है, जिसे देखने के बाद लोग अंदर तक सहम जाते है।
इसके अलावा, एक सीन ऐसा है, जिसे देख लोग हंसी से खिल उठते है। कालीन भईया डॉक्टर के पास जाते है और अपनी बीमारी को छिपाने के लिए मकबूल को बतौर मरीज डॉक्टर के सामने पेश करते है।
इमोशनल सीन में सीरीज में काफी है। गुड्डू और गोलू का लिपटकर रोना भी एक पल के लिए लोगों को इमोशनल कर रहा है।
मजबूती वाला सीन सीरीज में तब आता है, जब माधुरी खुद को सीएम घोषित कर देती है। ये देख कालीन भईया की सारी प्लानिंग फ्लॉप हो जाती है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS