काफी लंबा है भाग्यश्री का असली नाम, टीवी से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक कर चुकी है काम

काफी लंबा है भाग्यश्री का असली नाम, टीवी से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक कर चुकी है काम
X
Bhagyashree: भाग्यश्री 23 फरवरी को 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। उनका जन्म 23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्रे में हुआ था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री 23 फरवरी को 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। उनका जन्म 23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्रे में हुआ था। उनका असली नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राज पटवर्धन है। भाग्यश्री ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' के रिलीज के तुरंत बाद ही शादी कर ली थी और बॉलीवुड से दूरी बना ली। भाग्यश्री की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भाग्यश्री ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया है, बल्कि भोजपुरी और कन्नड़ फिल्मों में भी अपना करियर अजमा चुकी है।

ये है भाग्यश्री की फिल्में-

बॉलीवुड फिल्म- मैंने प्यार किया

तमिल फिल्म- माप्पिल्लै मानसू पूपोळा

तेलुगू फिल्म- ओमकाराम

भोजपुरी फिल्म- बलिदान

मराठी फिल्म- मुंबई आमचीच

बांग्लादेशी फिल्म- सटी बेहुला

कन्नड़ फिल्म- अम्मावरा गंदा

टीवी- कच्ची धूप

भाग्यश्री के दो बच्चे है। उनके बेटे का नाम अभिमन्यु दासानी है और बेटी का नाम अवंतिका दासानी है। भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। साल 2015 में भाग्यश्री को महाराष्ट्र सरकार ने 'भाग्यश्री योजना' की ब्रांड एंबेसडर बनाया। इस योजना के तहत, सरकार 21,200 रुपए की राशि बच्चे के खाते में जमा करती है और बदले में 1 रुपए जमा करवाती है। ये राशि 18 साल उम्र के बाद 10 लाख रुपये के नकद लाभ में बदली जाती है।

Tags

Next Story