Bhai Dooj Bhojpuri Song : भाई दूज का भोजपुरी गाना बजरी के रखिह भैया लाज हो ने देख भावुक हो जाएंगे आप

Bhai Dooj Bhojpuri Song : भाई दूज का भोजपुरी गाना बजरी के रखिह भैया लाज हो ने देख भावुक हो जाएंगे आप
X
Bhai Dooj Bhojpuri Song भाई बहनों का त्योहार यानी 'भाई दूज' (Bhai Dooj 2019).. इस त्योहार के मौके पर एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 'बजरी के रखिह भैया लाज हो' (Bajri Ke Rakhiha Bhaiya Laaj Ho) ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस गाने को जब आप सुनोंगे तो आपको भाई बहनों की खट्टी-मिट्ठी नोंक-झोक देखने को मिलेगी।

दिवाली (Diwali 2019) के पांचवे दिन भाई दूज (Bhai Dooj 2019) का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है। भाई-बहन के इस खूबसूरत त्योहार की परंपरा कई सालों से चलती आ रही है.. इन त्योहार के भावनाओं को बॉलीवुड सिनेमा (Bollywood Cinema) हो या भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema).. बखूबी समझते है... इसलिए फिल्मों में इन त्योहारों को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया जाता है। भाई दूज (Bhai Dooj) के इस मौके पर एक भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) जमकर वायरल हो रहा है।


गाने का नाम है- 'बजरी के रखिह भैया लाज हो ' (Bajri Ke Rakhiha Bhaiya Laaj Ho)... इस गाने को खुशबु उत्तम (Khushboo Uttam) ने गाया है। जबकि इस गाने के बोल प्रवीण उत्तम (Pravin Uttam Lyrics) ने अपनी कलम से लिखे है। खास बात ये है कि गाने के प्रोड्यूसर भी प्रवीण उत्तम (Pravin Uttam) ही है। गाने का डायरेक्शन नवीन कुमार सिंह (Navin Kumar Singh) ने किया है। गाना बेहद ही शानदार है।



खुशबु ने इस गाने में जिस अंदाज में भाई बहन के खट्टी मिट्ठी नोंक-झोक और प्यार को पेश किया है... वो वाकई काबिले- तारीफ है। लोग इस गाने को बेहद पसंद कर रहे है। इस गाने का म्यूजिक (Bhojpuri Music) भी बेहद जानदार है... जो गाने के हिट होने के पीछे एक बड़ी वजह है। गौर करने वाली बात ये है कि इस गाने को 'खुशबु उत्तम ऑफिशियल' (Khushboo Uttam Official) नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। ये शेयर 21 अक्टूबर 2019 यानी 5 दिन पहले ही किया गया है... और कुछ ही मिनटों में हजारों व्यूज आ गए। इस गाने (Bhojpuri Gana Viral) ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया। भाई दूज (Bhai Dooj Bhojpuri Song) के मौके पर आप भी जरुर सुनें ये बेहद शानदार गाना।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story