भारती सिंह ड्रग केस की जांच कर रहे NCB के दो अधिकारियों को किया गया सस्पेंड, चौंकाने वाला हैं कारण

भारती सिंह ड्रग केस की जांच कर रहे NCB के दो अधिकारियों को किया गया सस्पेंड, चौंकाने वाला हैं कारण
X
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और करिश्मा प्रकाश के मामले की जांच कर रहे एनसीबी के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

टीवी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और करिश्मा प्रकाश के मामले की जांच कर रहे एनसीबी के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुंबई एनसीबी ने अपने ड्रग केस की जांच कर रहे अपने अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के पीछे उनका कोर्ट में पेश न होना बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, ये अधिकारी भारती सिंह समेत तीन लोगों की जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुए थे। जिसके चलते इन्हें नौकरी से निकाला गया।

आपको बता दें कि हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर है। एनसीबी को उनके घर से छापेमारी के दौरान 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद एनसीबी ने दोनों को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। दो दिन बाद दोनों को 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने जमानत दे दी थी। अब एनसीबी ने भारती और उनके पति की जमानत खारिज करने के लिए विशेष एनडीपीएस कोर्ट से गुहार लगाई है।

दरअसल, एनसीबी पूछताछ के लिए दोनों को कस्टडी में लेना चाहती है। निचली कोर्ट ने भारती और हर्ष को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एनडीपीएस कोर्ट की ओर से दोनों को एक दिसंबर को नोटिस भेजा गया है। कहा जा रहा है कि अब इसकी सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी अब ऐसे केस पर गंभीर है। एनसीबी ने इस मामले में कई ड्रग पैडलर्स की गिरफ्तारी की है।

Tags

Next Story