खारिज हो सकती है भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जमानत, NCB कर रहे कस्टडी में लेने की तैयारी

खारिज हो सकती है भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जमानत, NCB कर रहे कस्टडी में लेने की तैयारी
X
21 नवंबर को एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार किया था। एनसीबी को उनके घर से छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। ये स्मॉल क्वांटिटी की केटेगिरी में आता है, जिसकी ऊपरी सीमा 1000 ग्राम है।

टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब एनसीबी ने ड्रग्स केस में भारती और उनके पति की जमानत खारिज करने के लिए विशेष एनडीपीएस कोर्ट से गुहार लगाई है। आपको बता दें कि 21 नवंबर को एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार किया था। एनसीबी को उनके घर से छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। ये स्मॉल क्वांटिटी की केटेगिरी में आता है, जिसकी ऊपरी सीमा 1000 ग्राम है।

नारकोटिक्स, ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के मुताबिक, ऐसे मामले में एक साल की जेल या दस हजार रुपये ज़ुर्माना हो सकता है। गांजा बरामद होने के बाद भारती और हर्ष को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल, दोनों जमानत पर बाहर है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। अब एनसीबी ने इस जमानत को खारिज करने के लिए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से गुहार लगाई है।

दरअसल, एनसीबी पूछताछ के लिए दोनों को कस्टडी में लेना चाहती है। निचली कोर्ट ने भारती और हर्ष को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एनडीपीएस कोर्ट की ओर से दोनों को एक दिसंबर को नोटिस भेजा गया है। कहा जा रहा है कि अब इसकी सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में एनसीबी अब ऐसे केस पर गंभीर है। एनसीबी ने इस मामले में कई ड्रग पैडलर्स की गिरफ्तारी की है।

Tags

Next Story