कृति सैनॉन ने भेड़िया फिल्म के सेट से की फोटो शेयर, कुछ ही देर में हुई वायरल

वरूण धवन(Varun Dhawan) और कृति सैनॉन(Kriti Sanon) की नई फिल्म 'भेड़िया'(Bhediya) रिलीज़ होने वाली है। वरुण और कृति दोनो ही अपने फैंस के लिए सेट से तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। फिल्म की अरुणाचल प्रदेश की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी कृति ने अपने इंस्टाग्राम(Instagram) हैंडल से कुछ बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके दी हैं। इन तस्वीरों मे कृति के साथ वरुण भी है। महज कुछ ही घंटो में इन फोटोज़ पर लाखों लाइकस आ गए हैं। कृति और वरुण के फैंस इन तस्वीरों पर ख़ूब प्यार बरसा रहे हैं। देखते ही देखते यह फोटोज़ वायरल हो गईं हैं।
कृति ने इन फोटोज़ को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में कृति ने लिखा है कि- 'मेरे लिए जीरो में भेड़िया का शेड्यूल खत्म हो गया है। दिलवाले से भेड़िया तक इतने सालों की दोस्ती वरुण धवन। हमारे पैक के कप्तान अमर कौशिक आपको बहुत मिस करुंगी। साथ ही पूरी टीम को। जल्द ही मिलते हैं सब। बाय बाय जीरो।' वहीं इन्हीं तस्वीरों को वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।
भेड़िया की बात करें तो यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसे स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक ही डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2022 में अप्रैल में रिलीज होनी है। वैसे इस फिल्म से पहले दोनो को एक साथ 'दिलवाले'(Dilwale) में देखा गया था। फिल्म दिलवाले में भी दर्शकों ने इस जोड़ी को बहुत पसंद किया था। आपको बता दें की कृति सैनॉन ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'हीरोपंती'(Heropanti) में टाइगर श्रॉफ के साथ की थी। इससे पहले वह तेलुगु फिल्म में भी देखी गयी थी। वहीं वरुण धवन की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर'(Student of the year) थी। इस फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट(Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) भी थे। आलिया, वरुण और सिद्धार्थ तीनों ने एक ही फिल्म से डेब्यू किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS