रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को रवि किशन बताया 'स्क्रिप्टेड', कहा- 'इंटरव्यू में रिया दिमाग से बोल रही थी'

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को रवि किशन बताया स्क्रिप्टेड, कहा- इंटरव्यू में रिया दिमाग से बोल रही थी
X
रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को लेकर रवि किशन का बयान सामने आया है। उन्होंने इंटरव्यू को 'स्क्रिप्टेड' करार दिया है और कहा- 'इंटरव्यू में रिया दिमाग से बोल रही थी'

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ते हुए एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के बाद से ये निजी चैनल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। इस इंटरव्यू को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस कड़ी में बीजेपी नेता रवि किशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रवि किशन ने रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को स्क्रिप्टेड करार दिया। रवि किशन इस मामले में बोलने से कुछ बचते नजर आए, लेकिन अपने बयान में जो बोला, वो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के इंटरव्यू में लेकर बीजेपी नेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा- 'कल के इंटरव्यू में रिया दिमाग से बोल रही थी और मुझे ये स्क्रिप्टेड लगा। सीबीआई जांच कर रही है तो इस पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं। मुझे बस ये जानना है कि सुशांत की मौत कैसी हुई, किसने करवाया, कौन-से ड्रग्स दिए जाते थे, क्यों दिए जाते थे, ड्रग्स कार्टेल के मुखिया कौन हैं।' चूंकि ये मामला अभी सीबीआई के अंडर है और जांच जारी है, इसलिए रवि किशन ज्यादा कुछ बोलने से बचते हुए नजर आए।

वहीं इससे पहले सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह का भी बयान सामने आया। विकास सिंह ने कहा कि रिया ने सिर्फ और सिर्फ झूठ बोला है और गलत तथ्य को पेश किया है। उन्होंने कहा कि रिया ने सुशांत का इस्तेमाल किया, उनकी कमाई पर ऐश किया और जब काम हो गया तो फिर 'टिश्यू पेपर' की तरह इस्तेमाल कर फेंक दिया। इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती द्वारा कही गए डिप्रेशन वाले दावों को विकास सिंह ने गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर सुशांत की मानसिक स्थिति और उसके इलाज के बारे में सिर्फ रिया को पता था तो उन्होंने पहले ही या फिर 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद उनकी बहन को इसके बारे में क्यों नहीं कुछ भी बताया।

Tags

Next Story