Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाथ धोने के अलग-अलग तरीकों का दिया ज्ञान

Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाथ धोने के अलग-अलग तरीकों का दिया ज्ञान
X
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा WHO का चैलेंज लेती दिखाई दे रही है। साथ में हाथ को धोने के अलग-अलग तरीकों का भी ज्ञान दे रही है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) की ये महामारी दुनिया भर में फैल रही है। कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 22 मार्च को लोगों से 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Bhojpuri Actress Akshara Singh) ने भी लोगों से कोरोना से बचने की सलाह दी है। इस कड़ी में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, ये वीडियो अब फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हो चुका है। वीडियो में अक्षरा सिंह डब्लूएचओ का 'इनिसिएट सेफ हैंडस चैलेंज' लेती हुई नजर आ रही है।

वीडियो में अक्षरा सिंह हाथ धोने के अलग-अलग तरीके बता रही हैं। वीडियो में अक्षरा सिंह कहती हुईं नजर आ रही है कि 'हमें हर दिन अच्छे तरीके से हाथ धोने चाहिए, आप कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें इसलिए हमने ये वीडियो बनाया है। आप भी इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जागरूकता बढ़ाएं, आप भी डब्लूएचओ के 'इनिसिएट सेफ हैंडस चैलेंज' को स्वीकार करें, जिससे कोरोना का खतरा कम हो सके, मैं चाहूंगी कि इंडस्ट्री के भी तमाम लोग कोरोना को लेकर जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करें'

Bhojpuri Gana: अक्षरा सिंह के प्यार में दिवाने हुए पवन सिंह, करने लगे ऐसी हरकतें

वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने आगे कहा कि ये चैलेंज लेकर लोग मुझे टैग करना न भूले और हां मास्क जरूर लगाए, मगर सबसे ज्यादा जरूरी हाथों को साफ रखना है। इस दौरान अक्षरा सिंह ने पीएम मोदी की भी तारीफ की और 'जनता कर्फ्यू' के कदम को सराहनीय बताया। साथ ही लोगों से अपील की है कि वो सरकार के इस कदम का पालन करें और सपोर्ट करें, एक दूसरे से दूरी बनाकर रखे, ज्यादा से ज्यादा समय अकेले में बिताए। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि जागरूक रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें।

Tags

Next Story