सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे की वीडियो क्लिप के दीवाने हो रहे फैंस, कॉमेंट में बांधे तारीफों के पुल, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे की वीडियो क्लिप के दीवाने हो रहे फैंस, कॉमेंट में बांधे तारीफों के पुल, देखे वीडियो
X
आम्रपाली दुबे(Aamrapali Dubey) ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो क्लिप में आम्रपाली की अलग-अलग अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है।

आम्रपाली दुबे(Aamrapali Dubey) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें निरहुआ(Nirhua) पोज देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी आंखों की तारीफ करते हुए एक गाना लगाया हैभोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे(Aamrapali dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए आए दिन मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं। आम्रपाली कोरोना संक्रमित हो गई थीं उसके बाद भी वह अपने फैंस को अस्पताल से एंटरटेन कर रही थीं। अब आम्रपाली ने एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आम्रपाली ने अपनी फोटोज किल्प लगाई हुई है।

आम्रपाली की इस वीडियो में आप उनकी अलग-अलग स्टाइल की कई तरह की बहुत सी फोटोज देखने को मिलेंगी। एक्ट्रेस ने एक वीडियो क्लिप में अपनी खूबसूरत तस्वीरों की लाइन लगा दी है। फोटोज में आम्रपाली कमाल की लग रही है। पारंपरिक परिधान से लेकर के वेस्टर्न लुक में आम्रपाली गजब की लग रही है। कुछ फोटोज में आप एक्ट्रेस के हाथो में अवॉर्ड की ट्रॉफी दिखाई दे रही हैं। जिसे वह अपने बहुत करीब रखें हुए हैं। वीडियो के साथ आम्रपाली ने कैप्शन दिया है गुड मॉर्निंग इंस्टाग्राम। आम्रपाली के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे है।

आम्रपाली ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से की थी। उनके कई सारे डेली सोप को दर्शको ने खूब सराहा है। उन्होंने सात फेरे','रहना है तेरी पलकों की छांव में','मेरा नाम करेगी रौशन', हॉन्टेड नाइट्स' जैसे कई सीरियल में काम किया है। फिल्मों की बात करे तो उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव के साथ 'निरहुआ रिक्शावाला' से शुरूआत की थी। जिसके बाद आम्रपाली ने 'काशी अमरनाथ', 'पटना से पाकिस्तान', 'मोकामा जीरो किलोमीटर', 'निरहुआ चलल ससुराल-2' जैसी फिल्मे की है।

Tags

Next Story