फिर से चलेगा दर्शको पर गुंजन पंत का जादू, फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' को लेकर एक्ट्रेस हैं काफी एक्साइटेड

भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत (Gunjan Pant) अपनी आने वाली फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' (Teri Aankho Mein Wo Jaadu Hain) को लेकर काफी एक्साइटेड है। भोजपुरी फिल्मों के मशहूर प्रोड्यूसर जितेश दुबे (Jitesh Dubey) और डायरेक्टर अजय कुमार (Ajay Kumar) की हिट जोड़ी मल्टीस्टारर फिल्म 'तेरी आँखों में जादू है' से धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म का निर्माण श्री कृष्णा क्रिएशन के बैनर तले होने वाला है। फिल्म 'तेरी आँखों में जादू है' की निर्माता पायल दुबे हैं। इस फिल्म में गुंजन पंत, विनय आनंद, रानी चैटर्जी, पाखी हेगड़े, सुदीप पांडेय, प्रिंस सिंह राजपूत, अमित शुक्ला, ब्रजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, प्राची सिंह, विपिन सिंह, राहुल श्रीवास्तव और आइटम क्वीन शाईना सिंह मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म के कार्यकारी निर्माता सतीश उपाध्याय हैं।
गुंजन पंत फ़िल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' को लेकर रोमांचित हैं। गुंजन पंत ने बताया "कोरोना को लेकर लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग बंद हो गयी थी। हम एक बार फिर से फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म 'तेरी आँखों में वो जादू है' मल्टीस्टार फिल्म है जिसे लेकर मै बेहद रोमांच महसूस कर रही हूँ। फिल्म के निर्माता जितेश दुबे और पायल दुबे के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है, उनके साथ काम करना पारिवारिक माहौल जैसा महसूस होता है। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार के साथ भी मैंने इससे पूर्व काम किया है, जिसका अनुभव काफी अच्छा रहा है। यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है, जिसमें उनका पूरा मनोरंजन होगा। यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और साफ-सुथरी है, जिसमें दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन, इमोशन और रोमांस देखने को मिलेगा। फिल्म में मेरी जोड़ी प्रिंस सिंह राजपूत (Prince Singh Rajput) के साथ है जिनके साथ मैं पहली बार काम करने जा रही हूँ। फिल्म मल्टीस्टार है, सभी कलाकारों के साथ मैने पहले भी काम किया है, उनके साथ फिर काम करने में काफी मजा आने वाला है। फ़िल्म में शूटिंग के साथ पिकनिक का फील भी आने वाला है। हम लोग अच्छी खूबसूरत पारिवारिक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जो दर्शको के लिए मनोरंजन से भरपूर फिल्म होगी और दर्शक इस फ़िल्म को एन्जॉय कर पाएंगे।"
इस फिल्म को लेकर हाल हीं में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। एक्ट्रेस ने फिल्म के मुहूर्त की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में इस फिल्म के बारें में जानकारी दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS