तो क्या वायरल हो रहा MMS त्रिशाकर मधु ने खुद बनाया था? भोजपुरी एक्ट्रेस ने बतायी पूरी बात

इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) खबरों में छायी हुई हैं, जिसकी वजह उनका लीक हुआ MMS है। एक्ट्रेस का ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। त्रिशा बार-बार सोशल मीडिया पर लोगों से इस वीडियो को डिलीट और शेयर न करने की अपील भी कर रही हैं। लेकिन उनका ये वीडियो लोग अलग- अलग लिंक के साथ तेज़ी के साथ शेयर कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस मामलें में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से भी मदद मांगी थी, पर इसका कुछ खास असर दिखायी नहीं दिया है। हाल फिलहाल में त्रिशा ने अपने फेसबुक पेज से लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एक और अपील की है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा है, "प्लीज आप लोग हेल्प नहीं कर सकते तो गाली भी न दें प्लीज़ हाथ जोड़ती हूं। मुझसे गलती हुई मै मानती हूं।"
इस अश्लील वीडियो के लीक होनें के बाद लोगों ने एक्ट्रेस पर तमाम तरह की बातें बनाना शुरु कर दी है। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने खुद ही इस वीडियो को बनाया है। जिस पर रिएक्ट करते हुए त्रिशा ने अपने फेसबुक पेज से एक पोस्ट शेयर कर इस बारें में लोगों को बताया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, "आप लोग बोल रहे है कि खुद वीडियो बनाए है, हां हम दोनो ने वीडियो बनाया था, पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा ये नहीं पता था।" इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर कई और पोस्ट शेयर किए है।
जिस दिन से एक्ट्रेस का ये वायरल वीडियो लीक हुआ है उसी दिन से लोगों ने त्रिशा पर अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिये हैं। उनके पोस्ट पर लगातार लोग कुछ न कुछ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे त्रिशा के MMS लीक होने के बाद एक्ट्रेस के लिए पॉज़िटिव कमेंट के मुकाबले निगेटिव कमेंट्स ज्यादा आ रहे हैं। लोग उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनके लिए घिनौनी बातें लिख रहे हैं। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके कुछ समर्थकों ने उन्हें सपोर्ट किया है। जहां एक्ट्रेस के फैंस उन्हें पॉज़िटिव रहने की सलाह दे रहे हैं वहीं दूसरे लोग उनके पोस्ट पर जा कर के त्रिशा को गालियां दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS