भोजपुरी फिल्मों में खुलेआम होती है लव मेकिंग सीन्स की शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों में खुलेआम होती है लव मेकिंग सीन्स की शूटिंग
X

भारत में हर साल सैंकड़ों मूवी रिलीज होती है। बॉलीवुड की बात करें तो आज मूवी का बजट करोड़ों में होने लगा है। बॉलीवुड में तो अभिनेता और अभिनेत्रियों की डिमांड भी रहती है कि उन्हें विदेश में शूटिंग जरूर करनी है फिर चाहे वो सिर्फ एक गाने के लिए ही क्यों न हो।

बॉलीवुड मूवी के आलावा भारत में टॉलीवुड (साउथ मूवी), भोजपुरी मूवी आदि फिल्में भी बनती हैं। साउथ फिल्मों का बजट भी बहुत अधिक होता है लेकिन भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो इसका बजट अधिक नहीं होता, हालांकि ये फिल्में बिहार, यूपी आदि जगहों में अच्छा व्यापर करती है।

भोजपुरी मूवी के गाने भी बोल्ड और धमाकेदार होते हैं जिसके कारण इनको पूरे भारत में पसंद किया जाता है। भोजपुरी मूवी की शुटिंग बॉलीवुड मूवी की शूटिंग की तुलना में विदेश या महंगी जगहों पर नहीं होती है जिस कारण कलाकारों को कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर भोजपुरी मूवी की शूटिंग कैसे होती है।

भोजपुरी मूवी की शूटिंग कैसे होती है

बॉलीवुड मूवी की तुलना में भोजपुरी मूवी का बजट कम होता है, इस वजह से अधिकतर शूटिंग गांव या आस पास ही पूरी कर ली जाती है। अधिकतर छोटे मोटे रोल के लिए गांव के लोगों को भी शामिल कर लिया जाता है।


भोजपुरी मूवी की शूटिंग गांव आदि जगहों पर होने के कारण लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है। भीड़ होने की वजह से कई बार शूटिंग शुरू करने में भी देरी हो जाती है।

कई भोजपुरी अभिनेत्रियों ने कहा है कि उन्हें भीड़ के सामने ही हॉट सीन की शूटिंग करनी पड़ जाती है। भीड़ के सामने भोजपुरी अभिनेत्रियों को किसिंग सीन भी करने पड़ते हैं, कई अभिनेत्रियों को असहज महसूस होता है लेकिन फिल्म करियर का हिस्सा होने के कारण उन्हें ये करना पड़ता है।


भोजपुरी मूवी के गानों का बजट बेशक बॉलीवुड के मुकाबले कम होता हो लेकिन इनकी लोकप्रियता उत्तर भारत में अधिक होती है। भोजपुरी सांग्स भी हॉट अंदाज में ही शूट किए जाते हैं। वर्तमान में सांसद रविकिशन और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी भोजपुरी फिल्मों में बड़ा नाम रहे हैं। आज भी इन कलाकारों का भोजपुरी फिल्म जगत में बहुत सम्मान होता है।




Tags

Next Story