Bhojpuri Gana: अंजना सिंह की हॉट जवानी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, नादान इश्क से वायरल है ये गाना

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपने तड़कीले और भड़कीले गानों के लिए जानी जाती है। इस इंडस्ट्री की फिल्में हो चाहें गाने सब एक से बढ़कर एक जबरदस्त होते हैं। वैसे ऐसे गानों की डिमांड अब काफी ज्यादा हो गयी है। लोग भोजपुरी गानों के रिलीज होते ही उन्हें हिट करा देते हैं। भोजपुरी सिनेमा के सिर्फ नये ही गानें नहीं बल्कि पुराने गाने भी काफी पसंद किए जाते हैं। ऐसा ही एक गाना 'मेरी जवानी आग है' (Meri Jawani Aag Hai) आज कल काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यहां देखिये इस हिट गानें का वीडियों.....
'मेरी जवानी आग है' गानें को देखकर आपको भरपूर मजा आने वाला हैं। इस गानें में एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) का डांस एकदम कमाल का है। वहीं वीडियों में अंजना के सभी मूव्स एक दम धांसू हैं, चाहें वो उनका कमर मटकाना हो या फिर अपनी अदाएं दिखाना एक्ट्रेस का हर दांव एकदम ताबड़तोड़ है। अंजना सिंह का ये गाना फिल्म 'नादान इश्क बा' (Nadaan Ishq Ba) से लिया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर 14,65,663 बार देखा जा चुका है और लगातार ये आंकणा बढ़ता ही जा रहा है। इस गाने को अपनी बेहतरीन आवाज़ मोहन राठोर (Mohan Rathore) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने दी है। इसके लिरिक्स सुमित चंद्रवंशी (Sumit Chandravanshi) ने लिखे हैं वहीं गाने का म्यूज़िक छोटे बाबा (Chote Baba) ने कंपोज किया है।
वहीं अगर बात 'नादान इश्क बा' की बात करें तो ये फिल्म साल 2019 के अगस्त की 23 तारीख को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अंजना सिंह, आशीष कुमार (Aashish Kumar) और रितु पांडे (Ritu Pandey) ने मुख्य रोल निभाए थे। 'नादान इश्क बा' को फिल्ममेकर संत राम (Sant Ram) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर जो की 23 जनवरी 2019 को रिलीज हुआ था दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इसे यूट्यूब पर 31,22,930 व्यूज़ मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS