Bhojpuri Gana: अंजना सिंह के लटके- झटके उड़ा देंगे आपके होश, 18+ के लिए है 'पंचायत भवन जानेमन लागेलु' सॉन्ग

Bhojpuri Gana: अंजना सिंह के लटके- झटके उड़ा देंगे आपके होश, 18+ के लिए है पंचायत भवन जानेमन लागेलु सॉन्ग
X
'पंचायत भवन जानेमन लागेलु' सॉन्ग में अंजना सिंह का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस ने खूब सारे बोल्ड मूव्स भी दिखाये हैं। गुंजन और अंजना सिंह का ये वीडियो सॉन्ग अबतक का सबसे जबरदस्त गाना है जिसे देखकर आपके होश खो सकते हैं।

भोजपुरी गानो की हर समय डिमांड रहती है। आजकल भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) का एक 'पंचायत भवन जानेमन लागेलु' ( Panchayat Bhawan Janeman Lageloo) ट्रेंड में चल रहा है। अंजना सिंह का ये गाना उनकी साल 2018 में आयी फिल्म 'खुद्दार' (Khuddar) से लिया गया है। इस फिल्म में अंजना के साथ भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने काम किया था। फिल्म को भोजपुरी दर्शकों ने काफी सराहा था। तो वहीं इस फिल्म के गाने भी दमदार हैं।

'पंचायत भवन जानेमन लागेलु' सॉन्ग में अंजना सिंह का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस ने खूब सारे बोल्ड मूव्स भी दिखाये हैं। गुंजन और अंजना सिंह का ये वीडियो सॉन्ग अबतक का सबसे जबरदस्त गाना है जिसे देखकर आपके होश खो सकते हैं। खुद्दार फिल्म से लिए गए इस गाने को म्यूजिक धनंजय मिश्रा (Dhananjay Mishra) ने दिया है तो वहीं इसे बोल श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने दिये हैं। इस गाने को गुंजन और प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर गाया है। इस ताबड़तोड़ सॉन्ग वीडियो में कोरियोग्राफी प्रवीण शेलार ने की थी। वहीं फिल्म के डायरेक्टर दिनेश यादव (Dinesh Yadav) हैं। यहां देखिए सॉन्ग 'पंचायत भवन जानेमन लागेलु'...

आपको बता दें कि फिल्‍म 'खुद्दार' के पीआरओ संजय भूषण पटियाला थे। तो फिल्‍म में गुंजन सिंह, अंजना सिंह और निशा दुबे के अलावा मनोज टाइगर, खलनायक संजय पांडेय, सन्‍नी सिंह, दिनेश यादव, करण पांडेय, महेश आचार्य, राधे मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, बलेश्‍वर सिंह, अजय सूर्यवंशी, बिंदी मिश्रा, सोनिया मिश्रा, प्रिया पांडेय, ऋतु पांडेय, श्रवण तिवारी और अनुप अरोड़ा जैसे कई कलाकार नजर आए थे। इस फिल्‍म को किशोर कुमार जाधव ने लिखा था, वहीं फिल्म के एक्शन हीरा यादव ने किये थे।

Tags

Next Story