Bhojpuri gana: काजल और निरहुआ का रोमांस देख जल उठे खेसारी और अमरपाली, आप भी देखें ये वीडियो

Bhojpuri gana: काजल और निरहुआ का रोमांस देख जल उठे खेसारी और अमरपाली, आप भी देखें ये वीडियो
X
Bhojpuri gana: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी खेत में रोमांस करते हुए देखे गए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,

भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसी जोड़ी है जो लोगों के दिलों पर राज करती है जैसे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और अमरपाली दुबे, लेकिन लोग उस वक्त हैरान हो गए जब इस जोड़ी के एक-एक पाटनर एक-दूजे संग रोमांस करते हुए नजर आए, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है,

इंटरनेट पर वायरल हो चुके भोजपुरी गाने का नाम है 'हम हई पिया जी के पतरी तिरियवा', इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है, हालांकि यह गाना काफी पुराना है लेकिन यूट्यूब पर एक बार फिर वायरल हो रहा है, गाने में निरहुआ और काजल राघवानी खेत में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं, काजल राघवानी ने येलो और रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही है, वहीं निरहुआ ने भी रेड कलर की शर्ट पहनी हुई है जिसमें वह हैंडसम लग रहे हैं,

यह गाना 'हम हई पिया जी के पतरी तिरियवा' भोजपुरी फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' से लिया गया है, इस गाने को कल्पना और दिनेश लाल यादव ने मिलकर गाया है, वही गाने के बोल प्यारे लाल यादव नहीं लिखे हैं, इसके अलावा म्यूजिक देने का काम राजेश और रजनीश की जोड़ी ने किया है, गाना बेहद शानदार है जिसको लोग काफी पसंद भी कर रहे,

Tags

Next Story