Bhojpuri Gana: जब निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ की जबरदस्ती, बंद कमरे में देखें ये वीडियो

Bhojpuri Gana: जब निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ की जबरदस्ती, बंद कमरे में देखें ये वीडियो
X
Bhojpuri Gana: सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ जबरदस्ती करते नजर आ रहे है। गाने को 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके बै

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) की सुपहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) लोगों के दिलों पर राज करते है। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब भाती है। इनकी फिल्मों और गानों को लोग खूब प्यार देते है। दोनों स्टार्स ने एक नहीं बल्कि कई भोजपुरी फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों का हर एक वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाता है। इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली का एक गाना यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस गाने (Bhojpuri Gana) में निरहुआ और आम्रपाली दुबे का हॉट रोमांस साफ देखने को मिल रहा है। इस गाने का नाम 'फगुआ में फटता जवानी' (Phagua Mein Fatata Jawani) है। इस भोजपुरी गाने को यूट्यूब पर काफी सर्च किया जा रहा है। गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर लोग दिवाने हुए जा रहे है। गाने को बाथरूम में शूट किया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि आम्रपाली बाथरूम में नहाने जाती है, इतने में निरहुआ (Nirahua) भी वहीं आ जाते है और आम्रपाली संग रोमांस करने लगते है।

वीडियो में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की अदाएं निरहुआ को दिवाना बना रही है, वहीं यही अदाएं आपको भी घायल कर देगी। इस गाने को अब तक 75 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने में आम्रपाली दुबे की अदाओं को देख हर कोई उनका फैन बन जाएगा। भोजपुरी सिनेमा में बेस्ट जोड़ियों की बात की जाए तो दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल और काजल राघवानी, पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी टॉप लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी स्टार्स की फिल्में रिलीज होने के कुछ समय बाद ही हिट लिस्ट में शामिल हो जाती हैं।

Tags

Next Story