Bhojpuri Gana: आम्रपाली दुबे को निरहुआ ने कमरे से किया बाहर, सास से जाकर की शिकायत

Bhojpuri Gana: आम्रपाली दुबे को निरहुआ ने कमरे से किया बाहर, सास से जाकर की शिकायत
X
Bhojpuri Gana: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक भोजपुरी गाना तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में निरहुआ आम्रपाली को अपने कमरे से बाहर निकाल देते है।

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) की सुपरस्टार जोड़ी दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी लोगों को काफी पसंद है। जब भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी पर्दे पर आती है, तो धमाल मचा देती है। दोनों की जोड़ी ने भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज किया हुआ है। दोनों की एक साथ भोजपुरी फिल्में हो या भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते है। इन दिनों दोनों का एक भोजपुरी गाना जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है। गाने को लोग बार-बार देख रहे है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) का नाम 'बेटा राउर बाड़े बड़का निकम्मा' है। गाना बेहद शानदार है। गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) की पत्नी का किरदार निभा रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि निरहुआ आम्रपाली को कमरे से बाहर निकाल देता है। जिसके बाद आम्रपाली अपनी सास और ननद से पति की शिकायत करते हुए उन्हें 'निकम्मा' कहती है और बताती है कि वो उससे प्यार नहीं करते। इस गाने में एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Benergee) भी नजर आ रही है।

वीडियो में संचिता बनर्जी आम्रपाली की सौतन का किरदार निभा रही हैं। आम्रपाली सॉन्ग में संचिता को भी कोसते हुए दिखाई दे रही है। अगर लुक्स की बात करें तो आम्रपाली ने यैलो और ग्रीन कलर की कॉबिनेशन साड़ी पहनी हुई है। वहीं संचिता ने रेड साडी पहनी है। टीम की बात करें तो, गाने के बोल प्यारे लाल लिखे है। वहीं गाना मशहूर सिंगर कल्पना ने गाया है। इसके अलावा, म्यूजिक देने का काम छोटे बाबा ने किया है। ये गाना भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2' (Nirhua Hindustani 2) से लिया गया है। आप भी सुनिए ये गाना

Tags

Next Story