Bhojpuri Gana Diwali 2020: दिवाली के जश्न में लगाए भोजपुरी गानों को तड़का, मस्ती होगी दोगुनी

Bhojpuri Gana Diwali 2020: दिवाली के जश्न में लगाए भोजपुरी गानों को तड़का, मस्ती होगी दोगुनी
X
Bhojpuri Gana: दिवाली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। दिवाली की मस्ती हो और म्यूजिक न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आप भी बजाए ये टॉप 5 भोजपुरी गाने।

दिवाली का जश्न जमकर मनाया जा रहा है। दिवाली की मस्ती हो और म्यूजिक न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दिवाली पर आप भी तैयार रहिए, इस दिवाली में आप भी भोजपुरी गानों का तड़का लगाइये और जमकर दिवाली के शानदार भोजपुरी गानों को जमकर बजाइये। हम आपको बताते है कि आप इस दिवाली कौन-कौन से भोजपुरी गानों को प्ले करें, ये गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

'दीवाली आई है'

'जान हैप्पी दीवाली'

'जग-मग करता दीया चारो ओर'

'देबौ दीवाली में गिफ्ट कंगना'

Tags

Next Story