खेसारी लाल यादव के नये गाने 'सजनवा ओपर देखेला फिलिम' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें जबरदस्त वीडियों

खेसारी लाल यादव के नये गाने सजनवा ओपर देखेला फिलिम ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें जबरदस्त वीडियों
X

आजकल बॉलीवुड गानो की तर्ज पर भोजपुरी गानो का भी क्रेज हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने दर्शको के बीच अपनी अच्छी पहुंच बनायी हैं। खासकर के भोजपुरी गानों को लोग इन दिनो काफी पसंद करने लगे हैं। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के वायरल स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। हाल ही में उनका रिलीज हुआ गाना 'सजनवा ओपर देखेला फिलिम' (Sajanwa Oper Dekhela Filim) तेजी से अपने फैंस के बीच वायरल हो रहा हैं। यहां देखिए यह गाना...

खेसारीलाल यादव का यह गाना टीम फिल्म्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ है। 'सजनवा ओपर देखेला फिलिम' गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की सुरीली आवाज की मल्लिका अंतरा सिंह प्रियंका (Antara Singh Priyanka) ने साथ मिलकर गाया है। इस गाने के विडियों मे उनके साथ नीलम (Neelam) नजर आ रही हैं। खेसारीलाल यादव और नीलम की की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 'सजनवा ओपर देखेला फिलिम' को बोल सोनू सुधाकर (Sonu Sudhakar) ने दिये हैं साथ ही इसके संगीतकार शंकर सिंह (Shankar Singh) हैं। गाने को लेकर खेसारीलाल यादव बेहद खुश हैं और कहते हैं कि यह गाना मेरे दिल के करीब है। खेसारीलाल यादव के इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका हैं।

बता दें कि खेसारी लाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में आई भोजपुरी फिल्म 'साजन चले ससुराल' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ स्मृति सिन्हा थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने बतौर एक्टर और सिंगर कई हिट फिल्में एवं गाने दिए। साल 2019 में उन्हें 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) मे बतौर कंटेस्टेंट भी देखा गया था।

Tags

Next Story