साल 2020 में रहा इन सुपरहिट भोजपुरी गानों का कब्जा, लॉकडाउन में खूब किया Entertainment

साल 2020 में रहा इन सुपरहिट भोजपुरी गानों का कब्जा, लॉकडाउन में खूब किया Entertainment
X
इस साल कई शानदार भोजपुरी गाने रिलीज हुए। जिन्हें सुनकर लोगों ने खूब एन्जॉय किया। चलिए आपको बताते है टॉप 5 ऐसे भोजपुरी गानों के बारे में, जिन्होंने इस साल लोगों के दिलों पर जमकर राज किया।

साल 2020 अब बस कुछ ही दिनों का मेहमान है, उसके बाद अलविदा कह जाएगा। ये साल काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन लोगों ने अपनी खुशी और हौंसले से हर कड़ी मुश्किलों को पार कर लिया। इस दौरान उनका मनोरंजन करने का काम भोजपुरी गानों ने जमकर किया। इस साल कई शानदार भोजपुरी गाने रिलीज हुए। जिन्हें सुनकर लोगों ने खूब एन्जॉय किया। चलिए आपको बताते है टॉप 5 ऐसे भोजपुरी गानों के बारे में, जिन्होंने इस साल लोगों के दिलों पर जमकर राज किया।

'यार 75' (Yaar 75)

'तू लड़की नहीं ऑक्सीजन हैं' (Tu Ladki Hai Oxygen Nahi)

'छोटकी ननदी रे' (Chhotaki Nanadi Re)

'डॉन्ट टच माई हैंड' (Don't Touch My Hand)

'लभर से शादी' (Lover Se Shadi)

Tags

Next Story