Bhojpuri Gana: पवन सिंह बेचने निकले हसीना को पुदीना, यूट्यूब पर नं.1 ट्रेंडिंग है ये गाना, देखें जबरदस्त वीडियों

Bhojpuri Gana: पवन सिंह बेचने निकले हसीना को पुदीना, यूट्यूब पर नं.1 ट्रेंडिंग है ये गाना, देखें जबरदस्त वीडियों
X
हाल ही में सुपरस्टार पवन सिंह एक नया गाना ‘ले ले पुदीना ऐ हसीना’ लेकर आएं हैं। उनके इस शानदार गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है। उनका यह नया गाना बाकि सभी बॉलीवुड गानो को पीछे छोड़ते हुए यूट्यूब पर नम्बर 1 पर ट्रेंड कर रहा हैं।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आन बान शान सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त सिंगिंग के साथ हजारों- लाखों दिलो पर राज करते हैं। सुपरस्टार का हर गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर छा जाता हैं। इतना ही नहीं उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ- साथ टीआरपी लिस्ट में भी सबसे आगे रहती हैं। पवन सिंह की हर वीडियो जबरदस्त हिट होती हैं।

हाल ही में सुपरस्टार पवन सिंह एक नया गाना 'ले ले पुदीना ऐ हसीना' ( Pudina Ae Haseena) लेकर आएं हैं। उनके इस शानदार गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है। उनका यह नया गाना बाकि सभी बॉलीवुड गानो को पीछे छोड़ते हुए यूट्यूब पर नम्बर 1 पर ट्रेंड कर रहा हैं। उनके इस गाने को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भोजपुरी गानो को पसंद करने वाले इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां देखिए वीडियों....

इस वीडियो की शुरुआत में पवन सिंह एक खाट पर बैठे दिखायी दे रहे होते हैं। इसके बाद एक्टर पवन सिंह पुदीना बेचते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पुदीना बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जतन करते हुए दिख रहे हैं। इस गाने को अपनी आवाज दी है पवन सिंह और अनुपमा यादव (Anupama Yadav) ने वहीं इसके बोल कुंदन पांडे (Kundan Pandey) और अर्जुन अकेला (Arjun Akela) ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने दिया हैं साथ ही इस वीडियो को डायरेक्ट रवि पंडित (Ravi Pandit) ने किया हैं।

Tags

Next Story