Bhojpuri Gana: इस एक्ट्रेस के टच से पवन सिंह को लग रहा 'करंट' , यूट्यूब पर छाया सुपरस्टार का नया गाना

Bhojpuri Gana: इस एक्ट्रेस के टच से पवन सिंह को लग रहा करंट , यूट्यूब पर छाया सुपरस्टार का नया गाना
X
हाल फिलहाल में सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया गाना 'करंट' रिलीज हुआ। 'करंट' गानें को रिलीज़ हुए अभी सिर्फ एक दिन ही हुआ है और इस एक दिन में पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब पर नं. 2 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गानें को यूट्यूब पर अबतक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

भोजपुरी सिनेमा जगत के चमकते सितारों में से एक नाम पवन सिंह (Pawan Singh) का है। जिस भी गानें में पवन सिंह नजर आ जाए या फिर उनकी आवाज़ सुनने को मिल जाए समझ लीजिए वह गाना सुपरहिट हो गया। सोशल मीडिया पर भी पवन सिंह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। एक्टर को इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। हाल फिलहाल में सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया गाना 'करंट' (Current) रिलीज हुआ।

'करंट' गानें को रिलीज़ हुए अभी सिर्फ एक दिन ही हुआ है और इस एक दिन में पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब पर नं. 2 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गानें को यूट्यूब पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गानें में आपको पवन सिंह का स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा। साथ ही पवन सिंह स्टाइलिश कपड़ो के साथ स्टाइलिश गाड़ी में दिखायी दे रहे हैं। यहां देखिए पवन सिंह का वीडियो सॉन्ग 'करंट'....

इस गानें का म्यूज़िक पायल देव (Payal Dev) ने किया है। गानें के बीच में जो रैप आप को सुनाई देता है उसे मोहसीन शेख (Mohsin Shaikh) ने किया है। गानें के कमाल के लिरिक्स मोहसीन और पायल ने साथ मिलकर के लिखें हैं। वहीं इस गानें को पवन सिंह और पायल देव ने साथ मिलकर गाया है। गानें में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही साउथ एक्ट्रेस का नाम राय लक्ष्मी (Raai Laxmi) है। इस गानें को यूट्यूब के 'अपनी धुन' (Apni Dhun) नाम के एक चैनल पर रिलीज किया गया है।

Tags

Next Story