Bhojpuri Gana: रवि किशन और अंजना सिंह के इस गानें को देखकर बढ़ जाएंगी आपकी सांसे, वीडियो भी है बेहद रोमांटिक

Bhojpuri Gana: रवि किशन और अंजना सिंह के इस गानें को देखकर बढ़ जाएंगी आपकी सांसे, वीडियो भी है बेहद रोमांटिक
X
भोजपुरी गानें काफी लाजवाब होते हैं। इन गानों को पसंद करनें वालें लोगों के बीच इनका क्रेज़ सदाबहार है। इन्हीं सदाबहार गानों में से आज हम आपके लिए लेकर के आए ऐसा ही एक भोजपुरी सिनेमा का फेमस गीत जिसे देखकर आपकी सांसे बढ़ जाएंगी। 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गानें में रवि किशन और अंजना सिंह का रोमांटिक अंदाज़ देखनें को मिलेगा।

भोजपुरी गानें काफी लाजवाब होते हैं। इन गानों को पसंद करनें वालें लोगों के बीच इनका क्रेज़ सदाबहार है। भोजपुरी गानों चाहें नए हो या पुरानें लोग इन गानों को काफी पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए लेकर के आए ऐसा ही एक भोजपुरी सिनेमा का फेमस गीत जिसे देखकर आपकी सांसे बढ़ जाएंगी। 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) गानें में रवि किशन (Ravi Kishan) और अंजना सिंह (Anjana Singh) का रोमांटिक अंदाज़ देखनें को मिलेगा।

'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गानें में हो रही बारिश आपके रोम रोम को रोमांचित कर देगी। इस गानें को हिंदी गानें धक-धक करनें लगा की तर्ज पर बनाया गया है। गानें में रवि किशन और अंजना सिंह का हॉट अंदाज़ आपको बांधे रखेगा। इस गानें में दोनों के डांस मूव्स भी काफी सेक्सी हैं। गानें में एक्ट्रेस काफी सेक्सी लग रही हैं। 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गाना साल 2017 में रिलीज़ हुए गानों की सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है। इस गानें को यूट्यूब पर अबतक 15,697,294 लाइक्स मिल चुके हैं।

'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गानें को फिल्म 'शहंशाह' (Shahensha) से लिया गया है। इस गानें को गाया कल्पना (Kalpana) और आलोक कुमार (Alok Kumar) ने साथ मिलकर है। वहीं इसके जबरदस्त लिरिक्स एस कुमार (S Kumar) नें लिखे हैं साथ ही साथ इन्होंने ही इस गानें का म्यूजिक भी दिया है। 'सईयां देखी न ऐसी नजर से' गानें को यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

Tags

Next Story