Bhojpuri Gana Sexy Video Song: रितेश पांडे औ अक्षरा के रोमांटिक गाने ने मचाया धमाल, अब तक देख चुके हैं 4 करोड़ लोग

Bhojpuri Gana Sexy Video Song: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की जोड़ी को (Bhojpuri Music Industry) म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत ही उम्मदा माना जाता है। यहीं वजह है कि इनके गाने से लेकर (Bhojpuri Sexy Video Song) डांस वीडियो एक या दो नहीं बल्कि लाखों और करोडों व्यूज क्रॉस कर जाते हैं। इसी कडी में उनका तीन माह पहले रिलीज हुआ एक और सॉन्ग जुड गया है। जो इन दिनों यू ट्यूब पर ट्रेडिंग में बना हुआ है।
दरअसल, भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना 'चुनरी झलकऊआ- लेहंगा लखनउआ' का वीडियो यूट्यूब पर ट्रेडिंग में बना हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे के अलावा अंतरा सिंह प्रियंका ने भी गाया है। भोजपुरी गाना 'चुनरी झलकऊआ- लेहंगा लखनउआ' में अक्षरा सिंह और रितेश पांडे जबरदस्त डांस मूव्स करते दिख रहे हैं। उनका यह रोमांटिक और हॉट मूव्स वाला डांस वीडियो उनके फैंस बार बार देख रहे हैं। यही वजह है कि कुछ ही दिन पहले रिलीज हुआ यह रोमांटिक सॉन्ग यू ट्यूब पर रिकॉर्ड तोड व्यूज ला चुका है।
लॉकडाउन से पूर्व फरवरी में रिलीज हुआ भोजपुरी सॉन्ग 'चुनरी झलकऊआ- लेहंगा लखनउआ' लगातार ट्रेडिंग में बना हुआ है। इस गाने यू ट्यूब पर धमाल मचाया है। यही वजह है कि इस सॉन्ग पर जल्द ही 4 करोड व्यूज आने वाले हैं। गाने के बोल के साथ ही वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS