Bhojpuri Gane:रितेश पांडे का नया गाना 'लचके कमरिया' हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हुई व्यूज की बौछार

Bhojpuri Gane:रितेश पांडे का नया गाना लचके कमरिया हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हुई व्यूज की बौछार
X
लॉकडाउन 3 के बीच चार दिन पहले ही गाना रिलीज होते ही गाने के वीडियो मिले 12 लाख से भी ज्यादा व्यूज। कुछ ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सुपरहिट गाने और फिल्मों को देकर सुपरस्टार बने (Bhojpuri Superstar Ritesh Pandey) रितेश पांडे इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। इसकी वजह उनका लॉकडाउन 3 में यू ट्यूब पर रिलीज किया गया अपना एक गाना है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। सेाशल मीडिया पर वायरल हुआ। ये सॉन्ग लगातार टॉप ट्रेडिंग में बना हुआ है। गाना रिलीज होने के 4 दिन के अंदर इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। इससे पहले भी रितेश पांडे के कई गाने रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। जिसे उनकी फैंस की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

दरअसल 4 दिन पहले ही रितश पांडे ने (Bhojpuri Song) भोजपुरी सॉन्ग लचके कमरिया (Lachke Kamariya)यू ट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस गाने के रिलीज होते ही इस पर धमाकेदार व्यूज आने शुरू हो गये। भोजपुरी लोगों को यह गाना इतना पसंद आया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह रितेश पांडे का पहला भोजपुरी इंटरनेशनल गाना है। जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है। इस गाने दुबई के कई सीन दिखाये गये हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि गाने की शूटिंग दुबई में की गई है। इस गाने को म्यूजिक मशहूर भोजपुरी संगीतकार आशिष वर्मा ने दिया। जबकि इसके बोल उन्होंने ही लिखे हैं। यह गाना रितेश पांडेय और भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma)पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री काफी पंसद की जा रही है.

12 लाख से भी ज्यादा बार देख चुके हैं लोग, हेलो कौन ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

अपने गानों को लेकर चर्चा में आये भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के (Lachke Kamariya) लचके कमरिया सॉन्ग के रिलीज होने के 4 दिन बाद ही 12 लाख व्यूज आ चुके हैं। इनमें लगातार इजाफा हो रहा है। इस गाने की शूटिंग भी देश विदेश में हुई है। इतना ही नहीं रितेश का एक और भोजपुरी गाना हेलो कौन भी सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। इसकी वजह यू ट्यूब पर रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 500 मिलियन व्यूज मिलना है। यह गाना भी पिछले कुछ दिनों से ट्रेडिंग में बना हुआ है। लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं।

Tags

Next Story