Bhojpuri Gane: पवन सिंह के इस गाने ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, सिखा मिश्रा ने लगाये गजब ठुमके

Bhojpuri Gane: पवन सिंह के इस गाने ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, सिखा मिश्रा ने लगाये गजब ठुमके
X
भोजपुरी फिल्म धड़कन का रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। बार बार वीडियो देख रहे लोग

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह (Pawan Singh Song) को हर कोई जानता हैं। उनके गाने इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। यही वजह है कि बिहार में पवन सिंह का नाम ही काफी है। इन दिनों पवन सिंह का एक और वीडियो सॉन्ग सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो चला है। यह गाना कोई नया नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म 'धड़कन' का ही है। जो यू ट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस गाने के वीडियो पर व्यूज की बौछार हो रही है।

दरअसल, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर एक साल पूर्व (Bhojpuri Film) भोजपुरी फिल्म 'धड़कन' में (Sab Dhan Khai Jaana Ho) 'सब धन खाई जाना हो' गाने को फिल्माया गया था। इस गाने में उनके साथ सिखा मिश्रा भी दिखाई दी थी। जबकि इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया था। इस गाने का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इतना ही नहीं गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखें थे। जबकि संगी छोटे बाबा देन दिया था। पवन सिंह और सिखा मिश्रा के बीच फिल्माया गया। यह गाना धीरे धीरे मशहूर हो गया है। इसकी वजह गाना में हॉट मूव्स के साथ ही गाने के बोलों को काफी पसंद किया जाना है।

पवन सिंह और सिखा मिश्रा पर फिल्माये गये इस गाने के वीडियो को अब तक 47 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक साल पहले यू ट्यूब पर रिलीज किया गया। भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों ट्रेडिंग में बना हुआ है।

Tags

Next Story