Bhojpuri Gana: लॉकडाउन 3 में अंतरा सिंह के इस नये गाने ने मचाया धमाल, पकडाईल बा मेडिकल रिपोर्ट गुनगुना रहे लोग

Bhojpuri Gana: लॉकडाउन 3 में अंतरा सिंह के इस नये गाने ने मचाया धमाल, पकडाईल बा मेडिकल रिपोर्ट गुनगुना रहे लोग
X
'पकडाईल बा मेडिकल रिपोर्ट 'रिलीज होते ही हिट हुआ गाना। यू ट्यूब पर 29 लाख से भी देख चुके हैं ज्यादा लोग

लॉकडाउन 3 के बीच अंतरा सिंह ने रिलीज किया नया गाना इन दिनों ट्रेडिंग में बना हुआ है। उनके इस (Romantic Song) रोमांटिक गाने के बोल भोजपुरी फैंस के जुबा पर बने हुए हैं। यही वजह है कि एक बाद एक लोग इस गाने को खूब गुन गुनाने के साथ ही अंतरा के इस रोमांटिक गाने के साथ ही वीडियो देख रहे हैं। अंतरा का यह सॉन्ग वीडियो 2 मई 2020 को यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस पर व्यूज की बोछार हो गई है। सोशल मीडिया पर इस गाने को जमकर शेयर और वायरल किया जा रहा है।

दरअसल, अंतरा सिंह ने भोजपुरी गाना (pakdail ba medical report) 'पकडाईल बा मेडिकल रिपोर्ट' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है। गाने के बोल रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। इस गाने ने भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर धूम मचाई हुई है। यही वजह है कि लोग बार बार इसे देख रहे हैं। अंतरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। इतना ही नहीं बिहार में उनके फैंस की संख्या भी करोडों में है।

भोजपुरी गाने 'पकडाईल बा मेडिकल रिपोर्ट' गाने का वीडियो पिछले एक हफ्ते में लाखों बार देखा जा चुका है। उनके इस गाने पर अब तक 29 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यानि इस गाने के वीडियो को 29 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Tags

Next Story