Bhojpuri Songs: खेसारी लाल यादव और काजल का ऐसा रोमांटिक सॉन्ग, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री में हिट गानें से लेकर एक से एक फिल्म दे चुके खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक और बेहतरीन सॉन्ग इन दिनों ट्रेंड में आ गया है। इनकी जोड़ी ने अब तक कई हिट फिल्में और गानें दिए हैं। इसमें फैन्स को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है। यही वजह है कि इनकी एलबम से लेकर गाने यू ट्यूब पर काफी ट्रेड करते हैं।
दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री का काफी समय पहले यू ट्यूब पर रिलीज किया गया गाना अब फिर ट्रेड में आ गया है। इस गाने का नाम Na Chheda Na Piya 'ना छेड़ा ना पिया' गाने में काजल और खेसारी के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इस वीडियो में खेसारी और राघवानी ने बेहतरीन डांस किया है। उनके एक एक स्टेप्स पर लोग झुम उठते हैं। वहीं उनके इस गाने को रजनिश मिश्रा और पामेला जैन ने गाया है। इसके साथ ही इस पर लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं।
खेसारी और राघवानी की जोडी की यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS