अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह नशे में कर चुके है ये हरकत, अभिनेत्री ने किया खुलासा

भोजपुरी जगत की सबसे हिट जोड़ियों में शामिल पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी टूटे हुए काफी समय हो गया है। लेकिन इस जोड़ी को आज भी दर्शक बहुत पसंद करते है। एक समय ऐसा था जब यह जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के स्क्रीन पर अपनी केमेस्ट्री और अदाकारी से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। शायद यह ही वजह है कि अक्षरा के दिल में ब्रेक की यादें अब भी ताज़ा है। हाल ही में अक्षरा सिंह(Akshara Singh) ने एक वीडियो के जरिए एक घटना को याद किया है। उस घटना को याद करते हुए अक्षरा (Akshara Singh) ने पवन सिंह (Pawan Singh) पर ज्यादा शराब पीने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
उन्होंने ने उसमें कहा है कि वह और पवन फिल्म मां तुझे सलाम की शूटिंग के दौरान सिलवासा के होटल में रुके हुए थे। पवन सिंह(Pawan Singh) ने उस दिन भी शराब पी रखी थी। वह शराब के नशे में होटल के कमरे से बाहर जाने की जिद्द कर रहे थे। इस पर अक्षरा ने उन्हें बाहर जाने से रोका क्योंकि अगर वह इस हालत में बाहर जाते तो इससे उनकी इमेज ख़राब होने का डर था। अक्षरा(Akshara Singh) के रोकने पर पवन उन्हें घक्का देकर बाहर जाने लगे। अक्षरा(Akshara Singh) ने उस घटना पर बोलते हुए कहा कि पवन ने मुझे बहुत तेज़ धक्का मारा था जब होटल के स्टाफ को इस घटना की मिली तब वह बीच में आ गया। उन्होंने ने आगे कहा कि पवन ने मुझे धमकी देते हुए यह भी कहा था कि मैं इंडस्ट्री का 'बाप' हूं। मुझसे लड़कर जाओगे कहां?
बता दें कि अक्षरा(Akshara Singh) और पवन का ब्रेकअप बहुत पहले हो चुका है। ब्रेकअप के बाद पवन सिंह से उनके रिश्ते काफी खराब हो गए। दोनों के बीच विवाद ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह(Akshara Singh) ने अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) समेत उनके भाइयों पर संगीन आरोप लगाए थे। साथ ही मुंबई के मलाड के मालवानी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS