Bigg Boss 13 Episode 4 : घरवालों ने उड़ाया PM मोदी के इस अभियान का मजाक

Bigg Boss 13 Episode 4: 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। चौथे दिन हॉस्पिटल टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और कोईना (Koena Mitra) को डॉक्टर का गेटअप दिया गया। इन्होंने स्किन की बीमारी का इलाज करने के लिए माहिरा (Mahira Khan) और शहनाज (Shahnaz Kaur Gill)को चुना। वहीं डॉक्टर बने रश्मि (Rashami Desai) और सिद्धार्थ डे (Siddhartha Dey) ने पेट का इलाज करने के लिए दिलजीत (Dalljiet Kaur) और देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) को चुना।
टास्क में देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) और दजलीत (Dalljiet Kaur) को इतना खिलाना-पिलाना था कि वे कुर्सी छोड़ दें। इस दौरान कंस्टटेंटन ने पीएम मोदी के एक अभियान की धज्जियां उड़ा दी। पीएम मोदी ने देश को बचाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की थी.. साथ ही लोगों से अपील भी किया था कि वो इस अभियान में उनका साथ दे। अगर नहीं आया याद.. तो हम आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 'सिंगल यूज प्लास्टिक' (Single Use Plastic) के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। साथ ही लोगों से प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करने की अपील भी की। प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
Banenge kal ke mareez aaj ke doctors, dekhte hai kaunsi team aaj hogi #BiggBoss Hospital task ke winners!
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 3, 2019
Watch #BiggBoss13 at 10:30 PM tonight.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/QuBrDoCEUu
टास्क के दौरान देवोलिना और दलजीत को कोई ओर भी चीजें दी जा सकती थी। लेकिन प्लास्टिक बैग पीएम मोदी के अभियान को चिढ़ाने जैसा है। आखिर में डॉक्टर्स टीम की सारी कोशिशें की लेकर नाकामयाब रहे। लग्जरी टास्क में टीम बी के जीतने के बाद अब बारी थी घर के 'क्वीन' चुनने की। बिग बॉस ने आपसी सहमति से क्वीन चुनने को कहा। एक तरफ जहां सभी ने देवोलीना के नाम लिया तो वहीं शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) ने खुद को नॉमिनेट किया। जिसके चलते 'क्वीन' चुनने की प्रक्रिया ही रद्द कर दी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS